VISION TIMES : खून से लथपथ मिला युवक का शव , हत्या की आशंका…

भिलाई शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिलाई पावर हाउस के मैदान में कल सुबह तड़के 6:00 बजे के करीब अज्ञात युवक का शव खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। मॉर्निंग वॉक करने वाले व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना खुर्सीपार पुलिस को दी गई। घटनास्थल सूचना पर पहुंची खुर्सीपार पुलिस ने युवक की हत्या की आशंका व्यक्त की है।

Advertisements


खुर्सीपार थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि कल सुबह सैर पर निकले किसी अज्ञात के द्वारा शासकीय आईटीआई परिसर के खेल मैदान में खून से लथपथ किसी अज्ञात युवक का शव पड़े होने की सूचना दूरभाष पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया गया ।25 से 30 वर्ष से युवक का शव पड़ा हुआ था। जिसके चेहरे पर चोट के निशान देखे गए । शव खून से सना हुआ था ।प्राथमिक तौर पर युवक की हत्या की अंदेशा है घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेंद्र पटेल भी पहुंच गए ।

सर्वप्रथम युवक की शिनाख्त के प्रयास पुलिस के द्वारा किए जा रहे हैं जांच के लिए विशेष टीम में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी घटनास्थल पहुंच गई। शव के आसपास शराब की खाली बोतल और डिस्पोजल पानी पड़े हुए थे जिसमें खून के छींटे भी थे। युवक का शव बड़े-बड़े पत्थरों से कुचला गया है ऐसा प्रतीत हो रहा है आसपास पड़े पत्थर खून से सने हुए नजर आ रहे थे फिलहाल खुर्सीपार पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।