राजनांदगाँव: पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन…

राजनांदगाँव:-पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमिटी घुमका के कांग्रेस सदस्यों द्वारा विधायक भुनेश्वर बघेल जिलाध्यक्ष पदम कोठारी पूर्व मंत्री धनेश पटिला के उपस्थित में शुक्रवार को बघेरा में केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेसियों ने तख्ती में केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लिखकर प्रदर्शन किए।

Advertisements

विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा की किसानी के समय पर केंद्र सरकार द्वारा डीज़ल पर 11 रुपये तक बढ़ाना किसान विरोधी चहरा उजाकर हुवा है ।
जिलाध्यक्ष पदम कोठारी ने पेट्रोल डीज़ल पर बड़े दाम पर कहा की केंद्र की मोदी सरकार दाम बढ़ाकर आम जनता पर महंगाई की भार डाल दी है
पूर्व मंत्री धनेश पटिला ने कहा लॉकडाउन में केंद्र सरकार द्वारा रेट बढ़ाकर आम लोगो को परेशान किया जा रहा है।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप जिला पंचायत सदस्य हर्षिता स्वामी बघेल, वरिष्ट कांग्रेस नेता शोभाराम बघेल,जिला महामंत्री पंकज बांधव,ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश दृवेदी,जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू,अनिल मेश्राम, बघेरा सरपंच हरीश देशमुख,पूर्व सरपंच राजेन्द्र यदु,रतन यादव,गिरीश साहू, ललित चांदतारे,टीकम यदु, ओमप्रकाश साहू,,अखिलेश दुबे,धन्ना यादव,जयश्री चांदतारे,प्रहलाद यादव,हुबलाल देशमुख, धनश्याम यादव,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।