गोबर पर सियासत: छत्तीसगढ़ में BJP के विरोध के बीच कांग्रेस सरकार को मिला RSS का साथ…

रायपुर. छत्तीसगढ़ में इन दिनों गोबर पर सियासत जोरों पर है. भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के नेतृत्व में प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने सरकारी दर पर किसानों से गोबर खरीदने का निर्णय लिया है. गोबर का सरकारी दर 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम तय किया गया है. इस फैसले के बाद से ही पूर्व की बीजेपी (BJP) सरकार में पंचायत मंत्री रहे वर्तमान कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर (Ajay Chandrakar) कांग्रेस सरकार पर हमलावार हैं. उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अजय चन्द्राकर ने तो व्यंग्यात्मक अंदाज में मौजूदा सरकार को गोबर आधारित सरकार तक कह दिया.

Advertisements

छत्तीसगढ़ में गोबर पर सियासत के बीच कांग्रेस सरकार का समर्थन राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने किया है. आरएसएस के संगठन गौ ग्राम स्वावलंबन अभियान के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीते मंगलवार को रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश बघेल से मुलाक़ात की. उन्होंने कहा कि इस फैसले से समाज स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ेगा. संगठन ने गोबर खरीदने के सरकार के फैसले को सही ठहराया है. इसके अलावा कुछ और मांगें भी की हैं. हालांकि इस बीच बीजेपी नेता अजय चन्द्राकर कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावार हैं.

source-news18.com