कोरोना संक्रमण काल को ध्यान में रखते हुए अन्य राज्यों से लौट रहे मजदूरों को क्वारेंटाईन किया जा रहा है, वही राजनंदगांव साल्हेवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत अन्य राज्य से लौटे मजदूर को गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था वहां से मजदूर अपशब्द कहते हुए जंगल की ओर भाग गया घटना की रिपोर्ट पर थाना क्षेत्र पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज किया है।
सालहेवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिंगबोरा निवासी 29 अप्रैल को हैदराबाद से मजदूरी कर अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट खादी से चेक कराने के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर ग्राम सरपंच एवं पंचों द्वारा गांव के शासकीय प्राथमिक शाला सिंगबोरा में 1 मई को लाया गया था जिसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन रहने एवं अपने परिवार एवं अन्य गांव वालों से ना मिलने भोजन य व्यवस्था के संबंध में समझाइश भी दिया गया था उक्त व्यक्ति 1 मई को लगभग दोपहर 2:00 बजे गांव के मितानिन एवं अन्य को गाली-गलौज करते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर से भाग गया और घर जाकर कुल्हाड़ी लेकर गांव के व्यक्ति को धमकी देते हुए जंगल की ओर भाग गया घटना की रिपोर्ट ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा दर्ज कराया गया पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 188, 269, 270, 271, 294, 506 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
राजनांदगांव ब्रेकिंग: क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार मजदूर
Advertisements