बालोद – दुनिया के कई देशों में इन दिनों कोरोना की चौथी लहर का कहर लगातार जारी है। हालात को देखते हुए भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में चिकनपॉक्स कहर बरपा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां 40 से अधिक मामले चिकनपॉक्स के पाए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में 40 से अधिक बच्चे चिकनपॉक्स की जद में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि इस बीमारी से 12 स्कूली बच्चे भी ग्रासित हैं। हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है और जिले के चंदनबिहरी गांव में अस्थाई कैंप लगाकर मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
चिकनपॉक्स के लक्षण
बुखार
कमजोरी
सिरदर्द
पेट में दर्द
स्किन पर छोटे दानें
दानों में पानी
स्किन में सूजन
स्किन पर निशान
कैसे रखें बच्चों का ध्यान
चिकनपॉक्स होने पर बच्चे को पूरा आराम करने दें और अधिकतर लिक्विड चीजें दें। वैसे तो चिकनपॉक्स एक से दो हफ्ते में अपने आप ही ठीक हो जाता है लेकिन डॉक्टर को दिखाना जरूरी होता है
दानों पर खुजली होने से नरम कपड़े से सहलाएं
बच्चे को ठंडी चीजें दें
दानों को खुजाने या खरोचने न दें
नाखुनों को काटें
दानों पर एंटीहिस्टामाइन युक्त लोशन लगाएं
बच्चे को प्रतिदिन नहलाएं
बच्चे के शरीर को तौलिए से रगड़े नहीं बल्कि थपथपा कर सुखाएं
चिकनपॉक्स वैसे तो एक सामान्य बीमारी है लेकिन कई मामलों में ये गंभीर भी हो सकती है चिकनपॉक्स के लक्षण नजर आते ही चिकित्सक से संपर्क करें।