मन की बात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11:00 बजे देशवासियों को करेंगे संबोधित…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 26 जुलाई 2020 को सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। रविवार को प्रसारित होने वाला कार्यक्रम ‘मन की बात 2.0’ का 14वीं कड़ी होगा। बता दें कि मन की बात कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों के साथ संवाद करते हैं। बीते दिनों प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके इस कार्यक्रम में चर्चा के लिए लोगों से विचार मांगे थे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जून को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया था।

Advertisements