मोहला : क्षेत्र व जनता की समस्या को सुनें, क्षेत्र भ्रमण पर जाएं और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दायित्व निर्वहन करें – कलेक्टर…

     मोहला 4 जुलाई 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों के साथ-साथ लंबित पत्रों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि लंबित पत्रों का समय सीमा के भीतर निराकरण होने से आवेदकों को बड़ी राहत मिलती है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करते हुए निर्धारित समयावधि में लंबित पत्रों का निराकरण करना सुनिश्चित करें।

Advertisements

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र और जनता की समस्या को संवेदनशीलता पूर्वक सुने। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र भ्रमण पर जाएं और क्षेत्र और जनता की समस्या को सुलझाएं। कलेक्टर ने कहा कि नवीन जिला होने के चलते क्षेत्र और जनता को अधिकारियों और प्रशासन से बड़ी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि शीघ्रता पूर्वक समस्या का निदान होने से जिले को अग्रणी बनाने में मददगार साबित होगा।
बैठक में कलेक्टर ने छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी लेते हुए कहा कि पारदर्शिता पूर्वक छत्तीसगढिया़ ओलंपिक आयोजन हो, यह सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत अथवा विकासखंड स्तर पर कोई भी शिकायत ना आएं इस बात पर विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढिया़ ओलंपिक प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ की अस्मिता और गौरव से जुड़ा हुआ है। इस बात को ध्यान में रखते हुए  आयोजन में सभी नियमों और मापदंडों का पालन करें।बैठक में कलेक्टर ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर मतदाता सूची अद्यतन कार्य की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य के लिए त्रुटिरहित एवं शुद्ध मतदाता परिचय बने, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता पूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि स्थानांतरित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने का कार्य कर लेवे। इसी तरह 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके एवं 17 वर्ष से अधिक नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो, इसके लिए सर्वे का कार्य शीघ्र कर लिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी अपने अभिनाश क्षेत्र के मतदाता सूची का अवलोकन करते हुए मतदाता सूची बनाने के कार्य में गति लाएं।


बैठक में कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ शासन की अति महत्वपूर्ण योजना गोठान योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि गोठानों में मल्टी एक्टिविटी का संचालन करते हुए महिला समूह को अग्रणी बनाने में सार्थक भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि जिन गौठानों में 5 से अधिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा हो, उन गौठानो को रीपा योजना में शामिल करते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित आजीविका का संचालन निर्धारित करें। उन्होंने गौठानो में निर्मित कंपोस्ट खाद और गोमूत्र की जानकारी लेते हुए गौठानो में बनाए गए उत्पादों की बिक्री के लिए सार्थक प्रयास करने कहा है।

कलेक्टर ने कहा कि शीघ्र ही कंपोस्ट खाद और गोमूत्र की बिक्री हो जाए इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित करते हुए बिक्री कराएं।बैठक में कलेक्टर ने नगर पंचायत अम्बागढ़ चौकी के अंतर्गत निर्मित दुकानों का सर्वे का कार्य करते हुए किरायेदारों से कर वसूली का कार्य सघनता से करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर ने शासन की अनेक योजनाओं और कार्यक्रमों व सेवाओं की समीक्षा की बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्य में सुधार लाएं। उन्होंने कहा कि योजनाओं के प्रगति में कमी अधिकारियों की उदासीनता को प्रदर्शित करता है।

उन्होंने कहा कि शासन और द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा पूर्वक करें। बैठक में उन्होंने आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में गति लाने कहा है। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राशन दुकानों में खाद्यान्न भंडारण, धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स के संचालन, सीमार्ट द्वारा समानों और उत्पादों की बिक्री, सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।