पेट्रोल एवं डीजल के लिए जनसामान्य को पैनिक होने की जरूरत नहीं : प्रभारी कलेक्टर
Advertisements
– जिले में पेट्रोल एवं डीजल का पर्याप्त स्टॉक
राजनांदगांव 02 जनवरी 2024। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन, ट्रांसपोटर्स संघ एवं ड्राईवर यूनियन की संयुक्त बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई।
प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने जिले के ड्राईवर के हड़ताल की स्थिति को देखते हुए कहा कि पेट्रोल एवं डीजल के लिए जनसामान्य को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने जनसामान्य से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि जिले में पेट्रोल एवं डीजल का पर्याप्त स्टॉक है। जनसामान्य में अफवाह एवं भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा सहित ट्रांसपोटर्स संघ एवं ड्राईवर यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।