
– ग्रामीणों को दी गई केन्द्र शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
– स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुगर, बीपी, टीबी, सिकल सेल एवं अन्य बीमारियों की जांच की गई
– वंचित लोगों तक योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंच सके
राजनांदगांव 09 जनवरी 2024। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोबाईल वैन केन्द्र शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडऩे के लिए राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत भंवरमरा पहुंची। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केन्द्र शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। यात्रा के तहत यह सुनिश्चित किया जा जा रहा है कि केन्द्र शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों तक योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंच सके। कार्यक्रम के प्रारंभ में मोबाईल वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर सभी ने विकसित भारत के लिए संकल्प लिया एवं चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की जानकारी दी गई। धरती कहे पुकार के अंतर्गत महिलाओं द्वारा जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए नाट्य प्रस्तुति दी गई तथा रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। स्कूली बच्चों ने हमर सुघ्घर छत्तीसगढ़ एवं बस्तरीया नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर किया गया।

केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी पहल के तहत अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान स्टॉल के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामवासियों को केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोकहितकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुगर, बीपी, टीबी, सिकल सेल एवं अन्य बीमारियों की जांच की गई और नि:शुल्क दवाईयों वितरण किया गया। इस दौरान 59 वर्षीय श्रीमती रोमिन साहू ने शुगर जांच, 45 वर्षीय श्रीमती छबीली बाई ने बीपी व शुगर की जांच एवं 22 वर्षीय युवा श्री मनीष ने टीबी की जांच कराई। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ईकेवायसी और आधार अपडेशन किया गया। इंडियन पोस्टल पेमेन्ट बैंक द्वारा आधार नंबर और मोबाईल नंबर का अपडेशन कार्य किया गया। पशु धन विभाग द्वारा ग्रामवासियों को पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण के संबंध में जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान किया और नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन्न कराया गया। विभाग द्वारा पौष्टिक एवं पोषण आहार के लिए विभिन्न हरी सब्जी, स्थानीय व्यंजनों से रंगोली बनाकर महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई। इस अवसर पर श्री विवेक साहू, डॉ. लेखराम निर्मलकर, श्रीमती रंजना श्रीवास्तव, सरंपच श्रीमती प्रेमलता साहू, उपसरपंच श्रीमती भारती रंजक, श्रीमती उमा लहरे, श्री दिलीप कुमार साहू, श्री नोखेश निषाद, पंच श्री मनोज कुमार साहू, श्री खिलेश्वर वैष्णव, श्री प्रवीण लहरे एवं अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
श्रीमती अंजली गुप्ता को मिला प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ
– प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान श्री फगवा यादव ने खेती-किसानी में किया राशि का उपयोग
– श्रीमती हीरा कुम्हार के बच्चे का पौष्टिक आहार मिलने से बढ़ा वजन
केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी पहल के तहत अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की लाभार्थी श्रीमती अंजली गुप्ता ने बताया कि उन्हें दूसरे बच्ची के जन्म के समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से योजना के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि योजना के तहत उन्हें 6 हजार रूपए प्राप्त हुई, जिसका उपयोग उन्होंने अपने बच्चे के स्वास्थ्य के लिए किया। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान श्री फगवा यादव ने बताया कि उन्हें तीन किस्त में 6 हजार रूपए मिले हंै। इस राशि का उपयोग उन्होंने खेती-किसानी में किया। श्रीमती हीरा कुम्हार ने बताया कि उनके बच्चे का वजन सामान्य से कम था। मध्यान्ह पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चे को गर्म एवं पौष्टिक आहार मिलने से बच्चे का वजन बढ़ गया है। इस तरह प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की हितग्राही श्रीमती देविका साहू व श्रीमती माधुरी साहू, जल जीवन मिशन के तहत श्रीमती ममता सिन्हा व श्रीमती कुसुम साहू, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के हितग्राही श्री देव प्रसाद सिन्हा ने भी अपने अनुभव साझा किए। सभी ने इन जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया।