दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा गोदग्राम कोनारी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में शाला के विद्यार्थियों के सहयोग से विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण समाज को स्वच्छता के महत्व के बारे में अवगत कराया गया।
इसके अतिरिक्त स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत पंचायत भवन परिसर में स्वच्छता जागरूकता जनचौपाल तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं गोदग्राम समन्वयक डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन एवं प्रगतिशील समाज तथा विकसित राष्ट्र के निर्माण हेतु स्वच्छता के महत्व को प्रतिपादित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रमों के संचालन में माध्यमिक शाला के प्रधानाचार्य श्री के.एस. देवांगन, डॉ. रोहित कुमार वर्मा सहित स्वयंसेवकों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।