COP OF THE MONTH : जिला पुलिस राजनांदगांव द्वारा सात पुलिसकर्मियों को मिला अवार्ड, सुरगी चौकी प्रभारी चेतन सिंह चंद्राकर हुए सम्मानित…

राजनांदगांव- जिला पुलिस बल द्वारा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य निर्वहन एवं मेहनत करने पर प्रोत्साहित करते हुए फरवरी माह 2022 के लिए 7 पुलिस कर्मियों को काप ऑफ द मंथ से सम्मानित किया गया है।

Advertisements

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह द्वारा जिले में पुलिस अधिकारियों द्वारा सराहनीय कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने हेतु उत्कृष्ठ कार्य करने वाले आरक्षक से निरीक्षक पद के अधिकारियों को COP OF THE MONTH के रूप में चयनित कर प्रत्येक माह उन्हें प्रमाण-पत्र एवं नगद पुरस्कार देने की शुरूआत जनवरी माह में की गई थी।

इसका उद्देश्य यह है कि इस पुरस्कार में चयनित पुलिस के अधिकारियों को दिया गया नगद इनाम उनके सेवा अभिलेख में दर्ज होगा, उनका फोटो, उनके उत्कृष्ठ कार्य का संक्षिप्त विवरण, नाम, पद, पदस्थापना इस प्रमाण-पत्र में अंकित होगा जिसकी प्रति पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ-साथ रक्षित केन्द्र एवं समस्त थाना/चौकी/कैम्प के सूचना पटल पर चस्पा की जायेगी जिसे देख कर जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अपने कर्तव्य को अच्छे से निभाने, तत्परता से कार्य करने व सराहनीय कार्य करने हेतु प्रेरणा मिलेगी और प्रमाण-पत्र पुलिस अधीक्षक के हाथों से मिलने पर उनका उत्सावर्धन होगा।

सूचना पटल पर चस्पा प्रमाण-पत्र को देख कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रक्षित केन्द्र एवं थानों में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु प्रेरणा मिलेगी और पुलिस के जवान स्पर्धा की भावना से अच्छे कार्य करने हेतु अग्रसर होंगे और यह पुलिसिंग के स्तर को उंचा उठाने में सहायक होगा। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा माह फरवरी में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले आरक्षक से निरीक्षक पद के अधिकारियों को COP OF THE MONTH के रूप चयनित किया है जो इस प्रकार है –

उप निरीक्षक चेतन चंद्राकर, प्रभारी चौकी सुरगी को COP OF THE MONTH के रूप में चयनित किया गया है। थाना कोतवाली के अप.क्र. 80/2022, धारा 457, 380 भादवि. में संजू मोबाईल शॉप में चोरी करने वाले आरोपियों की हरियाणा से धरपकड़ और चोरी गए माल की रिकवरी करने में सराहनीय कार्य करने के फलस्वरूप ।

उप निरीक्षक भोलासिंह राजपूत, थाना बसंतपुर द्वारा निजात कार्यक्रम के तहत आरोपी पुखराज वर्मा के घर मय स्टाफ रेड कार्यवाही कर आरोपी से 370 किलो गांजा जप्त करने, चाकूबाजी की घटनाओं में त्वरित कार्यवाही करने एवं थाना बसंतपुर के अप.क्र. 102/2022, धारा 380, 411 भादवि. में चोरी का माल खरीदने वाले दो व्यापारियों से सोना रिकवरी कर सराहनीय कार्य करने के फलस्वरूप उत्साहवर्धन हेतु COP OF THE MONTH के रूप में चयनित किया गया है।

सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, प्रभारी सायबर सेल को COP OF THE MONTH के रूप में चयनित किय गया है। जिले के विभिन्न अपराधों में तकनीकी साक्ष्य विश्लेषण कर आरोपियों की पतासाजी करने एवं मीडिया एवं सोशल मीडिया में पुलिस की उपलब्धि एवं कार्यों को प्रतिदिन उपलब्ध कराने हेतु सराहनीय कार्य करने के फलस्वरूप उत्साहवर्धन हेतु ।

प्र.आर. 1624 गौतम सिंह भूआर्य, थाना मोहला को COP OF THE MONTH के रूप में चयनित किया गया। थाना मोहला के गुम इंसान क्र. 16/2020, 35/2021, 03/2022 में गुमइंसान की दस्तयाबी एवं अपराध क्र. 12/2022 धारा 457, 380 भादवि. में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी एवं चोरी की मशरूका 22 नग एण्ड्राईड मोबाईल जप्त करने व अपराध क्र. 24/2022 धारा 363, 366, 376 (2)(प)(छ) भादवि. पाक्सो एक्ट 4, 6, 9 (2) (ढ) की अपहृता की बरामदगी एवं फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सराहनीय कार्य करने के फलस्वरूप ।

प्र.आर. 764 मोहन चंदेल, थाना डोंगरगांव को COP OF THE MONTH चयनित किया गया है। थाना डोंगरगांव के अपराध क्र. 54/2022 धारा 379 भादवि. में आरोपी को पकड़ने एवं 11 मोटरसायकल अलग अलग जगह से जप्त करने में सराहनीय कार्य करने के फलस्वरूप उत्साहवर्धन हेतु

नक्सल कैम्प निर्माण एवं नये कैम्पो में आवासीय व्यवस्था बनाने में सराहनीय कार्य करने के फलस्वरूप उत्साहवर्धन हेतु आर. 1030 विष्णु भेड़िया, रक्षित केन्द्र राजनांदगांव को COP OF THE MONTH चयनित किया गया है।

नव आरक्षकों के प्रशिक्षण हेतु सराहनीय कार्य करने के फलस्वरूप उत्साहवर्धन हेतु आर. 1201 घनश्याम एक्का, रक्षित केन्द्र राजनांदगांव को COP OF THE MONTH चयनित किया गया है।

माह फरवरी में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सभी 07 अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने करकमलों से COP OF THE MONTH का प्रमाण-पत्र प्रदाय किया गया तथा इन्हें नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे।