IGNOU Admission 2020: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई प्रवेश 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इग्नू जुलाई प्रवेश 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक और योग्य छात्र जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है। ignou.ac.in पर जाकर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2020 थी।
Advertisements
इग्नू जुलाई प्रवेश 2020: आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज पर खुद को रजिस्टर करें और आवेदन फॉर्म भरें।
ऑनलाइन फीस जमा कर फॉर्म जमा करें।
बता दें कि इस बार कोरोनावायरस महामारी के कारण प्रवेश की प्रक्रिया में भी देरी हुई है। बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे देर से जारी होने के कारण इस बार एडमिशन में भी देरी हो रही है।