Joe Biden चुने गए अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति…

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने 07 नवंबर 2020 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया. ट्रंप को हराकर व्हाइट हाउस में जगह पाने वाले बाइडेन अमेरिकी इतिहास में अब तक के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन की जीत पर उन्हें ट्वीट करके बधाई दी.

Advertisements

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार पेन्सिलवेनिया राज्य में जीत दर्ज करने के बाद 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. इस राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 270 से अधिक ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ मिल गये जो जीत के लिए जरूरी थे. पेन्सिलवेनिया के 20 इलेक्टोरल वोटों के साथ बाइडेन के पास अब कुल 273 इलेक्टोरल वोट हो गये हैं.

अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद

भारतवंशी सीनेटर कमला हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला हैं. 56 वर्षीय हैरिस देश की पहली भारतवंशी, अश्वेत और अफ्रीकी अमेरिकी उपराष्ट्रपति होंगी। बाइडेन और हैरिस अगले वर्ष 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे.

जो बाइडेन: एक नजर में

जो बाइडेन का पूरा नाम जोसेफ रॉबनेट बाइडेन जूनियर है. उनका जन्म 20 नवंबर 1942 को पेंसिलविनिया राज्य के स्क्रैंटन में हुआ था.

उनके पिता कैथोलिक आयरिश मूल के थे. जिनका नाम जोसेफ रॉबनेट बाइडेन था, जबकि माता का नाम कैथरीन यूजीन फिननेगन था. जो बाइडेन कुल तीन भाई और एक बहन थे. जिनमें जो बाइडेन सबसे बड़े थे.

डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने से पहले बाइडेन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति पद पर रह चुके हैं. वे डेलावेयर के सबसे लंबे समय तक सीनेटर रहे हैं.

जो बाइडेन 1972 में डेलावेयर से डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से पहली बार सीनेटर चुने गए थे. यहीं से उनके राजनीतिक करियर का आगाज हुआ था. इस चुनाव में उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के दिग्गज नेता जेम्स कालेब बोग्स को हराया था.

source- jagranjosh.com