MP: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जीती कोरोना से लड़ाई , अस्पताल से छुट्टी…

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं। सीएम की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शिवराज सिंह ने अस्पताल द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन को ट्वीट करके अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी। आपको बता दें कि दो बार अस्पताल में भर्ती होने से पहले उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था।

Advertisements

बता दें कि करीब 10 दिन पहले उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था। उनका भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा था। शिवराज सिंह लगातार अस्पताल से ट्वीट करके अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दे रहे थे, साथ ही वे अस्पताल से ही महत्वपूर्ण कार्य भी कर रहे थे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सीएम ने ट्वीट किया था, ‘मेरे प्यारे लोगों, मुझे COVID19 के लक्षण दिख रहे थे, परीक्षण के बाद मेरी रिपोर्ट सकारात्मक आई है। मैं अपने सभी साथियों से अपील करता हूं कि जो भी मेरे संपर्क में आया है, उसका कोरोना टेस्ट करवाएं। मेरे करीबी लोगों को संगरोध में जाना चाहिए।