RECRUITMENT: राज्य स्तर पर ग्रामीण चिकित्सा सहायक के रिक्त पदों 89 पर सीधी भर्ती….

संचनालय स्वास्थ्य सेवायें छत्तीसगढ़, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन के छत्तीसगढ़ ग्रामीण चिकित्सा सहायक तृतीय श्रेणी सेवाओं में भर्ती को विनियमित करने के संबंध में ग्रामीण चिकित्सा सहायक तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 दिनांक 9 जुलाई 2013 में दिए गए प्रावधानों एवं अहर्ता अनुसार राज्य स्तर पर ग्रामीण चिकित्सा सहायक के रिक्त पदों (ब्लॉक के पद शामिल पर) सीधी भर्ती द्वारा पद पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी एवं पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 15-08-2020 से दिनांक 30-08-2020 तक कार्यालय समय 5:00 बजे तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के विभागीय वेबसाइट www.cghealth.nic.in आमंत्रित किए जाते हैं।

Advertisements

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता- प्रैक्टिशनर इन मॉडर्न एंड हॉलिस्टिक मेडिसिन (पी. एम. एच. एम.) पाठ्यक्रम उत्तीर्ण तथा छत्तीसगढ़ चिकित्सा मंडल द्वारा पंजीकृत होना चाहिए।

आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है इस हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण पत्र दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

download PDFRural Medical Assistant