भिलाई । घर के बाहर बैठी 85 वर्षीय एक वृद्ध महिला को पड़ोसी युवक ने अपनी कार रिवर्स करते समय चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक भिलाई तीन नगर निगम के पार्षद की मां हैं। इधर घटना के बाद पड़ोसी कार चालक की भी तबीयत खराब हो गई उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बहरहाल भिलाई तीन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
भिलाई तीन थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि एकता नगर भिलाई 3 निवासी संतोष तिवारी की मां कंचन तिवारी सुबह 10 बजे घर के बाहर बैठी थीं। इसी दौरान उनके पड़ोस में रहने वाला सतीश कुमार साहू (25 वर्ष) अपनी कार सीजी 07 सीएल 2044 लेकर गैस सिलेंडर लेने जा रहा था।
वह कार को बैक कर रहा था तभी घर के पास पीछे बैंच पर बैठी महिलाओं पर उसने ध्यान नहीं दिया और तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक कार बैक करते समय कंचन तिवारी को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि उसने कार के बैक साइड से वृद्ध महिला को काफी बुरी तरह घसीट दिया, जिससे उन्हें अंदरूनी चोटें आई जिससे वह बेहोश हो गई।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भिलाई तीन पुलिस के मुताबिक आरोपी सतीश साहू पीलिया का मरीज है। वह शरीर से काफी कमजोर है। दुर्घटना करने के बाद उसकी तबीयत इतनी खराब हो गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। कंचन तिवारी की मौत की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस द्वारा शव परिजनों को दिए जाने के बाद नूतन चौक मुक्तिधाम में रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
रायपुर। देश का सबसे बड़ा दो दिवसीय पोल्ट्री सम्मेलन सोमवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में…
रायपुर। गांव में रहकर गांव का विकास की सोच के साथ आईबी ग्रुप, देश भर…
मोहला 7 अप्रैल 2025। शिक्षा विभाग में कार्यरत तीन दिवंगत…
- ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय, हाट-बाजार, ब्लॉक और जिला मुख्यालय में लेंगे आवेदन …
- स्कूलों में स्वैच्छिक समर कैम्प 1 मई से 15 मई तक होगा आयोजन- कलेक्टर…
- महिलाएं बन रही आर्थिक दृष्टि से सशक्त एवं आत्मनिर्भर- हथकरघा उद्योग से प्रतिमाह कम…
This website uses cookies.