रायगढ़। पिछले कुछ दिनों से रायगढ़ जिले में वाहन चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए, रायगढ़ पुलिस ने चोरी हुए वाहनों की तलाशी अभियान तेज कर दी। आईपीएस थाना प्रभारी ने चार आरोपी को धर दबोचा है। मुख्य आरोपी अजय उर्फ सोनू गांजा तस्करों को चोरी की वाहन मुहैया कराकर गांजा की तस्करी करवाता था। पुलिस ने चार आरोपी को पकड़ा है और इनसे लगभग ₹2 लाख से अधिक मूल्य की 2 कार और दो बाइक जप्त की है।
पकड़े गए चारों आरोपी में से मुख्य आरोपी अजय उर्फ सोनू के साथ तीन और आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपियों से लगभग ₹2 लाख रू की दो कार और दो बाइक जप्त की गई है।
पुलिस के अनुसार 16 जून 2022 को भगवानपुर के रहने वाले उमाशंकर चौधरी किराने का दुकान चलाता है। जिसकी इको मारुति कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी एवं प्रशिक्षु आईपीएस प्रभात कुमार ने कार चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए, प्रार्थी व आसपास के रहने वालों से पूछताछ कर, घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक करते हुए, जांजगीर जिले के ग्राम करिया गांव पहुंचे।
जहां जांच में कुछ संदिग्धों के संबंध में जानकारी लेने पर, इनके गांजा तस्करी में सक्रिय होने की जानकारी मिली। पुलिस को संदिग्धों की पतासाजी के दौरान एक पेट्रोल पंप के पास सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्ध एक साथ दिखे। जिसमें एक आरोपी अजय निषाद उर्फ सोनू पूर्व में चोरी, लूटपाट, आर्म्स एक्ट के जेल की हवा खा चुका है, जिसे रायगढ़ के चांदमारी इलाके से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी अजय निषाद से कड़ाई से पूछताछ पर गांजा तस्करी के लिए अपने तीन साथियों के साथ कार और बाइक की चोरी करना बताया। आरोपी अजय निषाद सहित 3 साथी अन्य आरोपी शांतिलाल उर्फ जम्मू चंद्रा, घासी राम चंद्रा, भागवत उर्फ रितेश चंद्रा को गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
राजनांदगांव के समीप स्थित भंवरमरा में सिलेंडर फटने से तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो…
रायपुरः पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का बीती रात दिल्ली एम्स में निधन हो गया। उनके…
द्वितीय चरण में शांतिनगर में निकली संविधान सम्मान जनजागरूकता यात्राराजनांदगांव। संविधान हमारे लोकतंत्र की आधारशिला…
बलौदा बाजार। आगामी चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग में व्यापक…
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में रीलबाज मैडम स्कूली छात्र-छात्राओं से बनाती थी रील , मना करने…
नई दिल्ली। देश में आर्थिक सुधारों के प्रणेता माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन…
This website uses cookies.