बीजापुर : नक्सलियों पर एयर स्ट्राइक हुआ है । सुरबा बल के जवानों ने ड्रोन से माओवादियों पर 12 बम गिराया है। लेकिन ड्रोन हमले से पहले ही माओवादियों ने जगह बदल ली थी। जिससे माओवादियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (ट्यस्ष्ट) के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है. माओवादियों के मुताबिक पामे ? थाना क्षेत्र के बोत्तालंका और पाला गुडेम गांव में ड्रोन हमला हुआ।
जारी की गई प्रेस नोट के मुताबिक 19 अप्रैल दोपहर 3 बजे बीजापुर जिले के बोत्तालंका और पलागुड़ेम गांवों के बीच ड्रोन के जरिए नक्सलियों पर बमबारी की गई. 3 अप्रैल को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का बदला लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पुलिस अधिकारियों ने हमला करवाया है। पुलिस वालों के मनोबल को ऊपर उटाने के लिए और कॉरपोरेट घरों को विश्वास दिलाने के लिए ड्रोन हमले करने का फैसला किया.
यह ड्रोन हमला दर्शाता है कि फासीवादी लोंगो का राजनीतिक दीवालियपन और आतंकवादी लक्षण का प्रेस नोट में कहा है कि आसमान में लगातार ड्रोन और हेलिकाप्टर घूमता देख जनता और पीएलजीए ने अपनी जगह बदल ली थी. जिससे एक बड़े खतरे को टाल दिया. ड्रोन हमला 12 बम डाला गया था. इससे पेड़-पौधे, कुछ जंगली जानवर और प्राकृति को नुकसान हुआ है. दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने एयर स्ट्राइक का फोटो और वीडियो भी जारी किया है. प्रेस नोट में लिखा है कि देश और दुनिया कोरोना बीमार से जुझ रही है. मौत की संख्या में मोदी सरकार की दुनिया में दूसरी स्थान पर है. साम्राज्यवादियों का मुनाफा के लिए बनाया गया कोरोना को रोकने में सभी सरकारें विफल हो गई. मोदी सरकार घोर विफल के साथ टीकाकरण के बारे में कितना झूठ प्रचार कर रही है। लॉकडाउन लगाकर जनता की मुसीबत को और बढ़ा दिया गया ।
Source – amar chhattisgarh