सस्ता
लिथियम आयन बैटरी बनाने में इस्तेमाल सामान की इंपोर्ट ड्यूटी घटाई। टीवी पैनल के ओपन सेल के पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी की गई। मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई डीट कॉइल पर कस्टम ड्यूटी 20 फीसदी में घटाकर 15 फीसदी कर दी गई है। लैब में बने हीरों की मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल सोड पर ड्यूटी कम की एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए त्रिप फोड पर कस्टम ड्यूटी कम करेगी।
महंगा
सिगरेट पर राष्ट्रीय आपदा आपात ड्यूटी को 16 फीसदी बढ़ाया। गोल्ड बार और प्लेटिनम से बने सामान की ड्यूटी बढ़ाई। चांदी की ड्यूटी 6 फीसदी से 10 फीसदी की। उससे बने सामान पर भी ड्यूटी बढ़ाई। कंपाउडेड रबर पर ड्यूटी को 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी किया। कंचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर कस्टम इयूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी की गई।