जशपुर। पत्थलगांव पुलिस ने बीते दिन हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। दरअसल, बालाझार गांव में अंधविश्वास में झाड़फूंक से इलाज कराने के बाद मरीज की तबीयत और बिगड़ जाने के बाद बैगा की डंडे से इस पीटा गया कि उसकी मौत हो गई थी।
पत्थलगांव पुलिस को भूखन तिर्की का शव मिलने की सूचना मिली थी। जहां देखने के बाद मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले थे। पुलिस ने इस घटना में हत्या का संदेह व्यक्त करते हुए जांच शुरू की थी। लेकिन घटना स्थल पर हत्या का ठोस सबूत नहीं मिल पाने से जांच का काम कठिन हो गया था। पुलिस ने आज अंधे कत्ल के मामले को सुलझा लिया है।
पुलिस की जांच में लाश एक बैगा की है, मृतक बैगा झाड़फूंक कर अपना जीवनयापन करता था। उसका यही पेशा इसकी मौत का कारण भी बन गया। मामले में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि बैगा के पास आरोपी अपनी बीमार पत्नी का इलाज करा रहा था, लेकिन लगातार झाड़फूंक के बावजूद उसकी बीमारी ठीक नहीं हो रही थी।
इस बात से परेशान आरोपी का बैगा के साथ वाद विवाद हो गया और बैगा की डंडे से जमकर पिटाई कर दी थी। इस पिटाई के बाद ही गंभीर तौर पर घायल बैगा की मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी सुखीराम को हिरासत में ले लिया हैं। वह सरगुजा जिले का रहने वाला हैं। इस तरह पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही कत्ल के इस मामले को सुलझा लिया है।
थाना डोंगरगढ़, बोरतलाब एवं ओ0पी0 चिचोला क्षेत्र के बदमाशों एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त…
बागलकोट । कर्नाटक के बागलकोट के इल्कल कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना हुई. जहां…
बलौदाबाजार। पड़े पत्थर खदान में एक किन्नर के शव होने की सूचना पर पुलिस द्वारा…
राजनांदगांव। महिला के मोबाइल को हैक करके 2 लाख 89 हजार रुपये गायब कर देने…
*68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता* राजनांदगांव 17 नवम्बर 2024। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा…
-जिले भर में 266 क्विंटल धान जप्त -अन्य राज्यों से आने वाले अवैध धान तथा…
This website uses cookies.