धमतरी मुख्य नहर में कोलियारी पुल के आगे नहर में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान के अलावा खून के दाग भी वहां पर हैं। इससे यह हादसा है या हत्या स्पष्ट नहीं हो पाया है।
शनिवार की सुबह अर्जुनी पुलिस को सूचना मिली कि कोलियरी पुल के आगे शंकरदाह रोड में नहर पर एक लाश तैर रही है सूचना पर पुलिस जब पहुंची तो काले रंग का बरमूडा जैसे पहने हुए व्यक्ति की लाश तैर रही थी जिसे बाहर निकाला गया नहर किनारे उस व्यक्ति का कपड़ा, थैला ,कंबल मिला। चोट के निशान और खून के दाग की वजह से अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।
विवेचक एएसआई चंद्रशेखर देवांगन ने बताया कि मृतक की पीठ पर घिसने का निशान है और नहर के किनारे प्लास्टर में खून के धब्बे भी दिखाई दे रहे हैं। बाहर जो दस्तावेज मिले हैं उसमें आधार कार्ड और स्मार्ट कार्ड है जो रोहित के नाम से है गातापार में जब संपर्क किया गया तो रोहित नाम का व्यक्ति मौजूद है मृतक कौन है इसका पता तलाश की जा रही है सभी थाने में इसकी सूचना दे दी गई है हत्या या हादसा यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।
*मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अटल जयंती के अवसर पर* *विधानसभा अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति…
*- ममता बच्ची के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत राशि कर रही जमा* राजनांदगांव…
राजनांदगांव 23 दिसम्बर 2024। शासन की महतारी वंदन योजना आर्थिक दृष्टि से मजबूत बना रही…
*- राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर जिले…
*- बुजुर्ग जयंती निषाद अपने दवाई एवं ईलाज के लिए कर रही प्राप्त राशि का…
*महतारी वंदन योजना से महिलाओं के योगदान एवं उनकी भागीदारी को पहचान व सम्मान देने…
This website uses cookies.