सूरजपुर। कहते हैं प्यार का कोई उम्र नहीं होता और पुरानी कहावत है कि बुढ़ापे का प्यार बहुत खतरनाक होता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला सूरजपुर के बिश्रामपुर इलाके में, जहां एक बुजुर्ग प्यार के चक्कर में जान गवां बैठा, जिसे वह अपना प्यार मानता था उसी ने अपने तथाकथित प्रेमी के साथ मिलकर उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। फिलहार बेवफा प्रेमिका और उसका प्रेमी दोनों ही पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
सूरजपुर के कमलापुर निवासी सुंदर साय राजवाड़े, जिसकी पत्नी की मृत्यु लगभग 20 साल पहले हो गई थी, उसके तीन बच्चे हैं और तीनों की शादी हो गई है। बच्चों के शादी के बाद वो तन्हा रह गया था। इसी बीच उसकी मुलाकात गांव से लगभग दो किमी दूर रहने वाली भगमेन बाई से हुई, उसके भी दो बेटी थी।
एक बेटी की शादी हो चुकी थी जबकि दूसरी लड़की उसके साथ ही रहती थी। भगमेन का भी पति नहीं था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और धीरे – धीरे नजदीकियां प्यार में तब्दील हो गया। सुंदर साय डेली बैसाखी के सहारे दो किमी की दूरी तय कर भगमेन से मिलने जाता था। सब बहुत अच्छा चल रहा था, दोनों शादी भी करने वाले थे, तभी इंट्री होती है सोमार साय की।
सोमार साय मृतिक के दूर का रिश्तेदार था, भगमेन को पता ही नहीं चला की वह कब सोमार साय के करीब आ गई और दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा, उधर मृतक सुंदर साय को भी दोनों पर शक होने लगा था, जिसको लेकर वह भगमेन को उससे मिलने की लिए मना करता था।
इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार लड़ाई भी हुई थी, जिसके बाद भगमेन और सोमार साय ने सुंदर को जान से मारने का प्लान बना लिया। इसी दौरान 25 अप्रैल की रात जब सुंदर भगमेन के घर पहुंचा तो वहां सोमार साय पहले से ही मौजूद था। इस बीच तीनों ने मिलकर साथ में शराब पी,
जब सुंदर को नशा हो गया तो दोनों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य झुपाने की नियत से बंद पड़े SECL की कोयला खदान के पोखरी में बोरे में बंद कर गहरे पानी में फेक दिया और वापस घर आ गए। घर वापस ना आने की वजह से सुंदर साय के परिजन परेशान हो गए और उन्होंने विश्रामपुर थाने पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज करा दी।
पुलिस सोमार साय की तलाश में जुटी हुई थी की तभी दो मई को पुलिस को सूचना मिली की SECL के बंद पड़ी कोयला खदान में एक बोरी मिली है, जिसमें से बहुत बदबू आ रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो उस बोरे में सुंदर साय की बॉडी थी।
पुलिस ने तत्काल शव का पंचनामा कर उसके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मृतक का अफेयर गांव के ही भगमेन के साथ था,
जिसके बाद पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। बयान के आधार पर उसके तथाकथित प्रेमी सोमवार साहब को ही गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.