VISION TIMES : शादी में मिले नकदी रकम पर चोरों ने किया हाथ साफ..

भिलाई नेवल थाना क्षेत्र में सूने मकान का ताला तोड़ अज्ञात चोर ने शादी में मिले नगदी पर हाथ साफ कर दिया है । पीड़ित दूल्हे की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध करने में पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय राहुल देशलहरे मिनी पारा संजय किराना दुकान के पास स्टेशन मरोदा बीएसपी में ठेका श्रमिक है। 23 जनवरी को उसकी शादी हुई और 5 को उसके दादा जी का देहांत होने पर वह पत्नी सहित अपने ग्रह ग्राम घोड़ेला जिला बालोद चला गया। उसी रात अज्ञात चोर ने उसके सुने मकान पर धावा बोल दिया।

Advertisements

अगले दिन सुबह 7:00 बजे पड़ोसी मिराज खान ने फोन कर बताया कि राहुल के घर का ताला टूटा हुआ है उसके भीतर जाकर देखा तो घर का सामान पूरा बिखरा हुआ है और अलमारी, पेटी का ताला टूटा था । राहुल को गोडेला बालोद से अपने घर स्टेशन मरोदा आया तो अलमारी में रखा नगदी रकम लगभग 35 हजार गायब थे । राहुल के मुताबिक यह रकम उसे शादी में बतौर उपहार मिला था अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर यह रकम चोरी कर लिया।