जांजगीर-चांपा, 5 मार्च। सौतेले पिता की हत्या कर फरार दो सगे भाइयों को चांपा पुलिस बिहार के मुंगेर जिले से गिरफ्तार करके लाई है। मृतक की पत्नी पहले से ही गिरफ्तार हो चुकी है, बेटी अभी भी फरार है।
चांपा के निधि भवन में रहने वाले धरमवीर वर्मा का 11 दिसंबर 2019 की रात में खाना खाने के बाद अपने सौतेले बेटे छोटू कुमार के साथ विवाद हो गया। इस पर छोटू ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के वक्त पत्नी सोमादेवी. दूसरा ‘बेटा संदीप कुमार और बेटी भी मौजूद थे।
सभी ने एक राय होकर मृतक के शव को जूट के बोरे में भरा और निधि भवन के पीछे तालाब में फेंक दिया। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। इसके बाद मृतक की पत्नी सोमादेवी अपने जेठ अरविंद कुमार वर्मा के पास 16 दिसंबर को रायपुर पहुंची और हत्या के बारे में जानकारी दी। अरविंद वर्मा ने चांपा थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इसी दिन सोमा देवी को चांपा पुलिस ने धारा 302, 201 और 120 बी आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर लिया।
पत्नी सोमा देवी का मायका ग्राम झौआ, बरियारपुर थाना, मुंगेर में है। दोनों सौतेले बेटों की यहां और दूसरे ठिकानों पर चांपा पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस को पता चला कि 27 फरवरी को फरार आरोपी छोटू कुमार शादी करने वाला है और उसके गांव पहुंचने की पूरी संभावना है।
चांपा से पुलिस की टीम ने जाकर दोनों आरोपी छोटू कुमार और संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मृतक की सौतेली बेटी अभी भी फरार है।
थाना डोंगरगढ़, बोरतलाब एवं ओ0पी0 चिचोला क्षेत्र के बदमाशों एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त…
बागलकोट । कर्नाटक के बागलकोट के इल्कल कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना हुई. जहां…
बलौदाबाजार। पड़े पत्थर खदान में एक किन्नर के शव होने की सूचना पर पुलिस द्वारा…
राजनांदगांव। महिला के मोबाइल को हैक करके 2 लाख 89 हजार रुपये गायब कर देने…
*68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता* राजनांदगांव 17 नवम्बर 2024। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा…
-जिले भर में 266 क्विंटल धान जप्त -अन्य राज्यों से आने वाले अवैध धान तथा…
This website uses cookies.