दो दुर्घटनाओं में 6 लोग घायल भी हुए
कोरबा जिले में भी कल हुई थी 5 की मौत
कोरबा / सक्ती, 9 मार्च। होली के दिन दो बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई,प जिनमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार आमनदुल्ला के तीन युवक 32 वर्षीय रामकुमार केवट, 30 वर्षीय उदित राम बरेठ और 28 वर्षीय दुर्गेश साहू सकर्रा की ओर एक बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में जा रहे थे। उनकी टक्कर सामने से आ रही दूसरी बाइक से हो गई। इसमें तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी मोटरसाइकिल में सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें सक्ती जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी ओर सक्ती जिले के ही हसौद में भी दो बाइक सवार आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में भी 4 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया । । एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे रायगढ़ जिला
चिकित्सालय रेफर किया गया है। उल्लेखनीय है कि कल कोरबा जिले के कटघोरा में भी दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें एक दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हुई थी जिनको एक ट्रक ने नेशनल हाईवे पर टक्कर मारी थी। 3 लोग इस दुर्घटना में घायल भी हुए 211 दूसरी दुर्घटना में दो युवक तेज रफ्तार बाइक चलाने के कारण गिरे और उनकी मौत हुई थी। यह दुर्घटना कटघोरा से पेंड्रा रोड जाने वाली सड़क पर बरबसपुर के पास में हुई थी।
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा…
टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…
साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…
This website uses cookies.