आरोपियो के कब्जे 7330 रू. जप्त।
राजनांदगांव – आरोपीयान:-जितेंद्र पंचभाये पिता दिनेश कुमार उम्र 30 साल साकिन घोरतलाव थाना बागनदी 02.कैलाश कोरे पिता दयाराम कोरे उम्र 29 साल साकिन सिरपुर थाना देवरी महाराष्ट्र 03.नितेश कुमरे पिता कृष्ण कुमार कुमरे उम्र 36 साल साकिन कंडराटोला थाना बागनदी जिला राज. (छ.ग.)
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में जिले में चलाये जा रहे अवैध जुआ सट्टा, नशीले पदार्थ के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत आज दिनांक 31.07.2024 को जरिये मुखबीर
सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम चाबुकनाला डैम के पास आम जगह में कुछ जूआडीयान 52 पत्ती ताश में रुपए पैसों का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवम थाना बागनदी से निरी. विजय मिश्रा के हमराह में थाना से टीम गठित कर हमराह स्टाफ व गवाहों के रेड कार्यवाही किया गया जुआ फड़ से 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम फड़ से पास से 7330 जप्त किया गया।
आरोपियों को विरुद्ध थाना बागनदी में अप. क्रमांक 43/24 धारा छ.ग. जुआ प्रति. अधि. वर्ष 2022 की धारा 3(2) पंजी पंजीबद्ध किया गया। जुर्म जमानती होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक राकेश पटेल, महेश राजपूत एवं आर.797, 1502, 1853, 1876, 1855, 1899, 1900, 1901, 1871 का सराहनीय योगदान रहा।