राजनांदगांव 09 अक्टूबर 2025। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार शालाओं को प्रतिवर्ष छात्रों की दर्ज संख्या अनुसार शाला अनुदान राशि प्राप्त होती है। जिसका व्यय शाला प्रमुख द्वारा पीएफएमएस के माध्यम से किया जाता है। वर्ष 2024-25 में शालाओं का रंगरोगन एक ही स्वरूप में कराया गया है। जिला एवं विकासखंड स्तर पर किसी भी प्रकार की मैन्युअल ट्रेनिंग संचालित नहीं हुई है।
अकारण स्कूल से नदारत रहने वाले शिक्षक को वेतन भुगतान नहीं किया गया है, बल्कि अनुपस्थित अवधि के वेतन की कटौती की जा रही है। शराब का सेवन कर स्कूल आने वाले शिक्षकों को नोटिस तथा कड़ी चेतावनी दी गई है। उसके बावजूद शिक्षक द्वारा शराब का सेवन कर स्कूल आने वाले शिक्षकों पर कड़ी अनुशासनात्मक तथा दण्डात्मक कार्रवाई जारी है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगढ़ ने बताया कि डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत वर्तमान में 1 शिक्षक तथा 1 सहायक शिक्षक, 2 प्रधान पाठक को निलंबित किया गया है। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला तोतलभर्री के शिक्षक शामिल है। युक्तियुक्तकरण के पश्चात शासकीय प्राथमिक शाला घोटिया के सहायक शिक्षक श्री चेतन राम बघेल ने अस्वस्थता के संबंध में 4 माह से मेडिकल प्रस्तुत किया।
लघुकृत अवकाश समाप्त होने पर संबंधित सहायक शिक्षक ने अवैतनिक हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। इनको भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा इनका आज पर्यंत वेतन आहरण नहीं हुआ है। कुछ शिक्षकों द्वारा हर्बल दवाई बेचने के संबंध में अब तक कार्यालय को कोई भी सूचना या शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।