अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड भारत शासन डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी ने आसरा बहुउद्देशीय किसान उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित कोकपुर का किया निरीक्षण…

राजनांदगांव 06 जुलाई 2023। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड भारत शासन डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी ने आसरा बहुउद्देशीय किसान उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित कोकपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री डोमन सिंह,  जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, वरिष्ठ महाप्रबंधक राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड श्री कुलदीप सिंह उपस्थित रहे।

Advertisements


अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड भारत शासन डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी ने एफपीओ के सदस्यों एवं किसानों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड में अच्छी किफायती दर पर गुणवत्तायुक्त बीजों का विक्रय किया जाता है। जिससे अधिक पैदावार होती है और अच्छी कीमत मिलती है। जिससे किसानों को लाभ मिलता है। उन्होंने कृषक उत्पादक संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में किसानों को जानकारी प्रदान की।

उन्होंने एफपीओ के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि किसानों की उपज में वृद्धि एवं उसके बेहतर कीमत दिलाने के लिए कृषक उत्पादक संगठन का गठन किया गया है और इसके अंतर्गत लगातार कार्य किया जा रहा है। कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों की नियमित बैठक लेने और उन्हें जानकारी अद्यतन कराते रहने के लिए कहा।

जिससे किसानों को लाभ मिल सके। उन्होंने कृषक उत्पादक संगठन के सीईओ और बोर्ड के सदस्यों को किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को पूरी जानकारी समय पर मिलना चाहिए, जिससे किसान जागरूक हो सके। किसानों ने एफपीओ के संबंध में किए जा रहे कार्य एवं अनुभव साझा किए। इस अवसर पर प्रक्षेप प्रबंधक एनएसपी रायपुर डॉ. नीरज कुमार,  एसडीएम श्री सुनील नायक, उप संचालक कृषि श्री नागेश्वर लाल पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे