इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020: जानिए पूरा 8 टीमों का मैच शेड्यूल….

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया गया. इस शेड्यूल के अनुसार पहला मैच पिछले सीजन के फाइनल में पहुंचीं टीमों मुंबई टीम और चेन्नई टीम के बीच होगा. मेजबानी चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के पास होगी. आठ टीमों के बीच 56 लीग मैच 03 नवंबर तक खेले जाएंगे. इसके बाद नॉक आउट मैच होंगे जिनका शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा. टूर्नमेंट का फाइनल 10 नवंबर 2020 को होगा.

Advertisements

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर 2020 से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होना है. लंबे समय से फ्रेंचाइजी टीमों और फैन्स को आईपीएल के शेड्यूल का इंतजार था. आईपीएल 2020 के 24 मैच दुबई में, 20 मैच अबु धाबी में और 12 मैच शारजाह में खेले जाएंगे.

अभी यहां लीग स्टेग का शेड्यूल जारी किया गया है. प्लेऑफ और फाइनल का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा. बीसीसीआई के मुताबिक, टूर्नामेंट का पहला मैच मैच पिछली बार की उप-विजेता चेन्नई टीम और विजेता मुंबई टीम के बीच 19 सितंबर को अबुधाबी में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

 यहां देखें पूरा शेड्यूल:-

तारीख

मैच

समय

स्थान

19 सितम्बर

मुंबई टीम बनाम चेन्नई टीम

7:30 PM

अबुधाबी

20 सितम्बर

दिल्ली टीम बनाम पंजाब टीम 

7.30 PM

दुबई

21 सितम्बर

हैदराबाद टीम बनाम बैंगलोर टीम 

7.30 PM

दुबई

22 सितम्बर

राजस्थान टीम बनाम चेन्नई टीम

7.30 PM

शारजाह

23 सितम्बर

कोलकाता टीम बनाम मुंबई टीम

7.30 PM

अबुधाबी

24 सितम्बर

पंजाब टीम बनाम बैंगलोर टीम 

7.30 PM

दुबई

25 सितम्बर

चेन्नई टीम बनाम दिल्ली टीम

7.30 PM

दुबई

26 सितम्बर

कोलकाता टीम बनाम हैदराबाद टीम 

7.30 PM

अबुधाबी

27 सितम्बर

राजस्थान टीम बनाम पंजाब टीम 

7.30 PM

शारजाह

28 सितम्बर

बैंगलोर टीम बनाम मुंबई टीम

7.30 PM

दुबई

29 सितम्बर

दिल्ली टीम बनाम हैदराबाद टीम 

7.30 PM

अबुधाबी

30 सितम्बर

राजस्थान टीम बनाम कोलकाता टीम

7.30 PM

दुबई

1 अक्टूबर

पंजाब टीम बनाम मुंबई टीम 

7.30 PM

अबुधाबी

2 अक्टूबर

चेन्नई टीम बनाम हैदराबाद टीम 

7.30 PM

दुबई

3 अक्टूबर

बैंगलोर टीम बनाम राजस्थान टीम

3.30 PM

अबुधाबी

3 अक्टूबर

दिल्ली टीम बनाम कोलकाता टीम

7.30 PM

शारजाह

4 अक्टूबर

मुंबई टीम बनाम हैदराबाद टीम 

3.30 PM

शारजाह

4 अक्टूबर

पंजाब टीम बनाम चेन्नई टीम

7.30 PM

दुबई

5 अक्टूबर

बैंगलोर टीम बनाम दिल्ली टीम

7.30 PM

दुबई

6 अक्टूबर

मुंबई टीम बनाम राजस्थान टीम

7.30 PM

अबुधाबी

7 अक्टूबर

कोलकाता टीम बनाम चेन्नई टीम

7.30 PM

अबुधाबी

8 अक्टूबर

हैदराबाद टीम बनाम पंजाब टीम 

7.30 PM

दुबई

9 अक्टूबर

राजस्थान टीम बनाम दिल्ली टीम

7.30 PM

शारजाह

10 अक्टूबर

पंजाब टीम बनाम कोलकाता टीम

3.30 PM

अबुधाबी

10 अक्टूबर

चेन्नई टीम बनाम बैंगलोर टीम 

7.30 PM

दुबई

11 अक्टूबर

हैदराबाद टीम बनाम राजस्थान टीम

3.30 PM

दुबई

11 अक्टूबर

मुंबई टीम बनाम दिल्ली टीम

7.30 PM

अबुधाबी

12 अक्टूबर

बैंगलोर टीम बनाम कोलकाता टीम

7.30 PM

शारजाह

13 अक्टूबर

हैदराबाद टीम बनाम चेन्नई टीम

7.30 PM

दुबई

14 अक्टूबर

दिल्ली टीम बनाम राजस्थान टीम

7.30 PM

दुबई

15 अक्टूबर

बैंगलोर टीम बनाम पंजाब टीम 

7.30 PM

शारजाह

16 अक्टूबर

मुंबई टीम बनाम कोलकाता टीम

7.30 PM

अबुधाबी

17 अक्टूबर

राजस्थान टीम बनाम बैंगलोर टीम 

3.30 PM

दुबई

17 अक्टूबर

दिल्ली टीम बनाम चेन्नई टीम

7.30 PM

शारजाह

18 अक्टूबर

हैदराबाद टीम बनाम कोलकाता टीम

3.30 PM

अबुधाबी

18 अक्टूबर

मुंबई टीम बनाम पंजाब टीम 

7.30 PM

दुबई

19 अक्टूबर

चेन्नई टीम बनाम राजस्थान टीम

7.30 PM

अबुधाबी

20 अक्टूबर

पंजाब टीम बनाम दिल्ली टीम 

7.30 PM

दुबई

21 अक्टूबर

कोलकाता टीम बनाम बैंगलोर टीम 

7.30 PM

अबुधाबी

22 अक्टूबर

राजस्थान टीम बनाम हैदराबाद टीम 

7.30 PM

दुबई

23 अक्टूबर

चेन्नई टीम बनाम मुंबई टीम 

7.30 PM

शारजाह

24 अक्टूबर

कोलकाता टीम बनाम दिल्ली टीम 

3.30 PM

अबुधाबी

24 अक्टूबर

पंजाब टीम बनाम हैदराबाद टीम 

7.30 PM

दुबई

25 अक्टूबर

बैंगलोर टीम बनाम चेन्नई टीम 

3.30 PM

दुबई

25 अक्टूबर

राजस्थान टीम बनाम मुंबई टीम

7.30 PM

अबुधाबी

26 अक्टूबर

कोलकाता टीम बनाम पंजाब टीम 

7.30 PM

शारजाह

27 अक्टूबर

हैदराबाद टीम बनाम दिल्ली टीम 

7.30 PM

दुबई

28 अक्टूबर

मुंबई  टीम बनाम रॉयल बैंगलोर टीम 

7.30 PM

अबुधाबी

29 अक्टूबर

चेन्नई टीम बनाम कोलकाता टीम

7.30 PM

दुबई

30 अक्टूबर

पंजाब टीम बनाम राजस्थान टीम

7.30 PM

अबुधाबी

31 अक्टूबर

दिल्ली टीम बनाम मुंबई टीम

3.30 PM

दुबई

31 अक्टूबर

बैंगलोर टीम बनाम हैदराबाद टीम 

7.30 PM

शारजाह

1 नवंबर

चेन्नई टीम बनाम पंजाब टीम 

3.30 PM

अबुधाबी

1 नवंबर

कोलकाता टीम बनाम राजस्थान टीम

7.30 PM

दुबई

2 नवंबर

दिल्ली टीम बनाम बैंगलोर टीम 

7.30 PM

अबुधाबी

3 नवंबर

हैदराबाद टीम बनाम मुंबई टीम

7.30 PM

शारजाह

आईपीएल का आयोजन पहले 29 मार्च 2020 से भारत में ही होना था. इसके लिए शेड्यूल भी जारी किया जा चुका था लेकिन कोविड-19 के चलते आईपीएल को स्थगित करना पड़ा था. इसी साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी-20 विश्व कप खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 के चलते इसे स्थगित कर दिया गया. आईसीसी के इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फैसला किया कि आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा.

Source:- http://jagranjosh.com