कवर्धा, 07 जून 2021। जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीता यादव के निर्देशानुसार प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (नियुक्त नोडल अधिकारी) नरेन्द्र कुमार, द्वारा 06 मई को जिला न्यायालय परिसर में जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगणों, कर्मचारीगणों, अधिवक्तागणों और पैरालिगल वालिन्टियर्स एवं उनके परिवारजनों का प्रथम टीकाकरण किया गया। जिसमें शत् प्रतिशत लोग उपस्थित होकर टीकाकरण का लाभ प्राप्त किए है।

प्रभारी सचिव नरेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि कोरोना से बचाव, संरक्षण के लिए सामाजिक दूरी रखना जरूरी है। व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखे, हाथों को बार-बार धोते रहे और साफ-सफाई का पूरना ध्यान रखने, चेहरे और आंखों पर हाथों से टच नहीं करना है।
छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढके, लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करें, अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं, जिसके लिए पौष्टिक आहार व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करे, गुनगुने पानी पीने की आदत डालें, अपने तापमान और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें साथ ही टीकाकरण पश्चात् प्रारंभिक लक्षण बुखार, सरदर्द इत्यादि होने पर दिए गए मेडिसीन को निर्देशानुसार खाने तथा परहेज में रहने की भी जानकारी विस्तृत रूप से प्रदान की गई।










































