शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय सिंघनपुरी में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
कवर्धा, 06 दिसम्बर 2021अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में जिला कार्यालय समाज कल्याण में दिव्यांगजनों के लिए जागरूकता शिविर एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन शासन द्वारा कोविड-19 के जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी.एस.उइके ने माँ सरस्वती जी की तैल्यचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करते हेतु उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित सभी दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् मतदान के महत्व संबंध में जानकारी दी गई। उक्त शिविर में जिले के चयनित दिव्यांगजनों को 8 बैट्री चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल, 1 ट्रायसायकल, 6 श्रवण यंत्र एवं यू.डी.आई.डी.कार्ड, का वितरण किया गया साथ ही निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत 9 दिव्यांग विवाहित दम्पत्तियों को कुल राशि 5 लाख 50 हजार रूपए का स्वीकृति प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय सिंघनपुरी में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस समारोह पुर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कुर्सी दौड़, मटका फोड़, जलेबी दौड़, गोला फेक, बुक बेलेंस, 100 मी.दौड़, 50 मी. दौड और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। 3 दिसम्बर अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय सिंघनपुरी, कवर्धा में भारतीय रिर्जव बैंक रायपुर की ओर से श्री नवीन तिवारी एवं लीड बैंक ऑफिसर उपस्थित थे। इनके द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत् दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चों के साथ-साथ समस्त उपस्थित स्टॉ फ एवं जनसामान्य को भारतीय मुद्रा के पहचान, विशेषताओं तथा बैंकिंग लेन-देने में होने वाली समस्याओं के निराकरण के संबंध में जानकारियां दी गई तथा उक्त संबंध में ब्रेल पुस्तकों का वितरण किया गया। इस दौरान कक्षा तीसरी के दृष्टि बाधित छात्र श्री टिकेश्वर वैष्णव द्वारा राजकीय गीत ‘‘अरपा पैरी के धार’’ का गायन कर सभी उपस्थिति अतिथियों एवं जनसामान्य का मन मोह लिया। इस दौरान कार्यक्रम में उपसंचालक, समाज कल्याण श्री हरीश सक्सेना, अधीक्षक एवं समस्त स्टॉफ, शा.दृ.एवं.श्र.बाधि.विद्यालय, सिंघनपुरी, खण्ड स्त्रोंत समन्वय कवर्धा, बोड़ला, पण्डरिया , स.लोहारा उपस्थित थे।