खैरागढ़ । ब्लॉक के बल्देवपुर स्थित गिट्टी खदान में काम करने के दौरान संचालक की लापरवाही के चलते महिला कर्मचारी की मौत का मामला सामने आया है। बल्देवपुर स्थित खैरागढ़ मिनरल्स क्रेशर खदान में काम करने वाली बिरजा बाई चंदेल पति बंशी राम 45 वर्ष निवासी कलकसा की मौत हो गई । मृतिका बिरजा बाई पिछले तीन वर्षों से क्रेशर खदान में काम कर थी तथा रोज की तरह क्रेशर खदान में काम करने गई थी जहां काम के दौरान क्रेशर मशीन में दबने से उसकी मौत हो गई ।
ग्रामीणों ने बताया कि खदान में संचालक द्वारा सुरक्षा के व्यापक उपाय नहीं किए गए हैं। घटना के बाद गंभीर बिरजा बाई को क्रेशर में ही काम करने वाले कर्मचारियों ने आनन फानन में मरकामटोला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उसे रायपुर ले जाया गया इसके बाद भी महिला की जान नहीं बच पाई । कर्मचारियों ने महिला का शव रात में उसके घर छोड़ दिया । परिजनों और ग्रामीणों की मदद से देर रात महिला का शव सिविल अस्पताल पहुंचाते हुये इसकी सूचना पुलिस को दी गई इसके बाद मामले का खुलासा हुआ ।
परिजनों सहित ग्रामीणों ने महिला की मौत पर क्रेशर संचालक को दोषी बताते हुये कहा कि पूरे घटनाक्रम के दौरान संचालक मामले को दबाने में जुटे रहे और महिला की मदद की बजाय घटना से अंजान बने रहे। पुलिस के मामला पंजीबद्ध करने के बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया। बताया गया कि जिस क्रेशर खदान में हादसा हुआ उसका संचालन तीन लोगों द्वारा मिलकर किया जाता है। पुलिस अब संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी में जुटी है। खैरागढ़ थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पंचनामा तैयार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पोस्टमार्टम रिर्पोट मिलने के बाद ही मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही तय होगी ।