खैरागढ़ : पद्मावतीपुर मार्ग मे मोटरसायकल अनियंत्रित होकर खेत में गिरि , मोटर सायकल सवार युवक की मौत हो गईं…

खैरागढ़ पद्मावतीपुर मार्ग मे मोटर सायकल अनियंत्रित होने से खेत में गिर गयी जिससे मोटर सायकल में सवार युवक की मौत हो गईं. जानकारी अनुसार सोमवार 1 मार्च की सुबह तकरीबन 8 बजे अवध मंडावी, धरम कुंजाम व दीनू कुंजाम तीनों निवासी ग्राम पोड थाना पांडुका जिला गरियाबंद अलग-अलग मोटर सायकल में सील लोढ़्हा बेचने के लिये ग्राम कुटेलीखुर्द के आसपास के गांव में गये थे. दीनू का मोटर सायकल क्र.सीजी 05 आर 5288 को धरम कुंजाम चला रहा था और सील- लोढ़हा बेचने के बाद तकरीबन 4 बजे घर जाने के लिये निकले थे तभी पद्मावतीपुर से कुटेलीखुर्द जाने वाले पक्का मार्ग पर नहर के पास पहुंचे थे तभी धरम का मोटर सायकल अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरा जिससे धरम के सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आयी जिसे जीवित होने कौ उम्मीद से 112 को डायल कर बुलाया जिसे लेकर छुईखदान अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में छुईखदान पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध किया है.

Advertisements