खैरागढ़, । नये जले में कोसब्सिडी का लाभ देने के लिए उपभोक्ताओं का ना नये सिरे से ई-केवाईसी का कार्य कराया तो जा रहा है लेकिन लगातार सर्वर डाऊन होने से लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है. ई-केवाईसी के न लिए तीन माह की समय-सीमा निर्धारित की गई है.
ज्ञात हो कि केसीजी जिले में भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पूर्व के वर्षों में अधिक से अधिक गैस कनेक्शन बांट दिये गये. एकीकृत संयुक्त नये जिले एवं राजनांदगांव जिले में साढ़े पांच लाख से अधिक हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिया गया. जिसमें नए केसीजी जिले के 38 हजार उपभोक्ता शामिल हैं।
ई-केवाईसी का कार्य लंबे समय से नहीं हो रहा था. जिसे पुनः कराया जा रहा है. दिसंबर 2023 से ही ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण कराई जा रही है. गैस एजेंसी में सुबह 10 से लेकर शाम 5 बजे तक हितग्राहियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. खैरागढ़ शहर में एक ही एजेंसी संचालित है, जहां पर ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कराया जा रहा है. लगातार सर्वर डाऊन होने के कारण लोगों की भी परेशानियां बढ़ी हुई है.
ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर केवाईसी
: एजेंसी द्वारा जिले के ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर केवाईसी का कार्य पूर्ण किया जा रहा है ताकि लोगों को भीड़ से संबंधित परेशानी ना हो।
मार्च तक करा सकते हैं ई- केवाईसी:
अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 31 मार्च तक ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कराया जाना है जिसके चलते गैस एजेंसी में अधिक से अधिक उपभोक्ता पहुंच रहे हैं. महिला उपभोक्ता की संख्या सर्वाधिक बताई जा रही है.
अभी तक 20 से 30 फ़ीसदी ही ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण हुआ है. समय-समय पर इसकी समीक्षा भी लगातार की जा रही है. उपभोक्ताओं को भी ई-केवाईसी के दौरान आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की समझाईश दी जा रही है।