खैरागढ : दिव्यांग मतदाताओं ने ट्राई साइकिल रैली निकाल दिया मतदाता जागरूकता का संदेश…

खैरागढ़, 4 अप्रैल 2024//कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री प्रेम कुमार पटेल एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के दिव्यांग मतदाताओं ने शहर में रैली निकालकर मतदान करने का संदेश दिया।

Advertisements

सर्वप्रथम दिव्यांग मतदाताओं द्वारा निकाली गई ट्राई साइकिल रैली को अपर कलेक्टर श्री प्रेम कुमार पटेल एवं अनुभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ श्री टांकेश्वर साहू ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री पटेल द्वारा उपस्थित दिव्यांग मतदातओं एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाया गया।

मतदाता जागरूकता की रैली जिला कार्यालय से होते हुए बस स्टैंड, गोल बाजार, इतवारी बाजार से मुख्य सड़क होते हुए इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से वापस जिला कलेक्टर ऑफिस खैरागढ़ में समापन किया। इस अवसर उप संचालक समाज कल्याण श्री गणेशराम वर्मा, सहायक नोडल स्वीप श्री केके वर्मा, दिव्यांग कन्हैया गुप्ता एवं आशीष साहू सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे।