गरियाबंद 02 सितम्बर 2021गरियाबंद जिले के रावड़ गांव के कृषक घासीराम सोनवानी उद्यानिकी फसलों की खेती कर अतिरिक्त आमदनी कमाने में सफलता हासिल की है। इसके पहले उसे अपने पारम्परिक धान की खेती से इतना आमदनी नहीं होता था, जितना वह आज सब्जी की खेती कर आमदनी ले रहा है। श्री सोनवानी सरकार की सुराजी गांव योजना, नरवा, गरवा, घुरूवा, बारी से प्रभावित होकर बारी की ओर अपना ध्यान आकृष्ट किया और अपने सिंचित रकबा 01 एकड़ में बैगन सब्जी की खेती प्रारंभ किया। श्री सोनवानी का कहना है कि वे पहले परंपरागत तरीके से धान की खेती कर रहे थे।
जिससे बहुत ही कम आमदनी प्राप्त होती थी एवं मेरे परिवार का पालन पोषण करने में बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। किन्तु उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के सम्पर्क में आने के पश्चात उनके मार्गदर्शन में, मैं उद्यानिकी फसलो की खेती करने लगा जिससे मेरी आमदनी मे वृद्धि हुई। मुझे वर्ष 2020-21 में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनान्तर्गत सब्जी फसलों की उन्नत किस्मों का बीज एवं आदान सामग्री उद्यानिकी विभाग द्वारा प्राप्त हुआ, जिससे मुझे कम खर्चे में अच्छी उपज प्राप्त हुयी एवं उच्च गुणवत्ता वाली सब्जियां प्राप्त हुई। साथ ही सब्जियों को बेचने के लिए फिंगेश्वर, राजिम में बाजार की उपलब्धता होने से परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता।
उद्यानिकी विभाग के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के मार्ग दर्शन में सब्जी की खेती से मुझे धान की फसल से दोगुने से भी अधिक लाभ प्राप्त हो रहा है। साथ ही सब्जी की खेती से वर्ष भर रोजगार प्राप्त हुआ है। जिससे मेरे परिवार की अर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है। सब्जी फसलों की पैदावारी देखकर क्षेत्र के अन्य कृषक भी उत्साहित होकर सरकार की बारी योजना की ओर आकर्षित हो रहे है।