चोरी के तीन प्रकरण में सम्मिलित अपचारी बालकों को किया गया गिरफ्तार…

कोरबा- पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा कोरबा जिले के शहरी क्षेत्रों में रात्रि गश्त में कसावट लाने के लिए गश्त में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को देर रात शहर में दिखने वाले व्यक्तियों का पूछताछ एवं आवश्यक जानकारी के लिए रजिस्टर संधारित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं ।

Advertisements

इसी क्रम में दिनांक 17.09.2020 को कोसा बाड़ी पॉइंट में लगे रात्रि गश्त कर्मचारियों द्वारा रात्रि 2ः30 के लगभग एक मोटर बाइक मे अपचारी सवार होकर भ्रमण कर रहे थे जिन्हें रोककर पूछताछ किया गया तथा वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर अपचारी बालकों द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया जिस पर अपचारी बालकों को चौकी रामपुर लाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जो बताए कि दिनांक 10.09.2020 को दुर्पा रोड से चुरानी बताएं अपचारी बालको से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 10.09.2020 को सभी पांच विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक बुधवारी बाईपास के पास सर्विस सेंटर में पहुंचकर रेकी किए और गैरेज के भीतर रखे एक सफेद रंग के वैगेनआर कार को चुराए और पांचों बैठ कर चोरी के वाहन को लेकर अपराध करने के उद्देश्य से पचोरा की ओर चले गए थे जहां गाड़ी में तकनीकी खराबी होने के कारण चुराई गई वाहन वैगेनआर को सुनसान स्थान पर तोरा के पास छोड़ दिए विधि के विरुद्ध संघर्ष बालक पांच में से तीन बालक द्वारा दिनांक 11.09.2020 को चोरी करने के उद्देश्य से काशी नगर के सूने मकान में दरवाजे का कुंडी तोड़कर मकान के भीतर रखे अलमारी से सोने के हार कान का टॉप एवं 20000 नगदी चोरी कर लिए थे विधि के विरुद्ध संघर्ष रथ बालकों से एक नई वैगनआर कार की चाभी एक नग मोटरसाइकिल पैशन प्रो 1 नग हार दो नग झुमका 20000 नगद कुल जुमला कीमती 200000 जप्त किया गया है।

उक्त कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माल कितन राठौर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली कोरबा चौकी रामपुर चौकी मानिकपुर एवं साइबर सेल के अधिकारी कर्मचारी का सहयोग रहा।