छत्तीसगढ़ः 10वीं और 12वीं ओपन स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित, बोर्ड ने जारी किए नतीजे, इस लिंक पर देख सकते हैं अपना रिजल्ट….

रायपुर -छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए हैं सीजीएसओएस ने 21 सितंबर 2020 को दसवीं ओपन स्कूल और 12वीं ओपन स्कूल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं इस बार प्रदेश में दसवीं कक्षा का नतीजा 88.97 फ़ीसदी रहा जबकि 12वीं कक्षा का परिणाम 92.26 फ़ीसदी रहा है ओपन बोर्ड की वेबसाइट पर छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट देख सकते हैं।

Advertisements

परीक्षार्थी राज्य ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट www.cgsos.co.in पर जाकर अपना सीजी ओपन स्कूल रिजल्ट 2020 जांच सकते हैं बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की असाइनमेंट बेस्ट परीक्षा 22 अगस्त 2020 को समाप्त हो चुकी है और तब से परीक्षार्थी अपने सी जी एस ओ एस रिजल्ट 2020 का इंतजार कर रहे थे।

आपको बता दें कि इस वर्ष पहले सेशन की लिखित परीक्षा कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दी गई थी और बाद में ओपन स्कूल बोर्ड में परीक्षा को असाइनमेंट के आधार पर कराने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर डालना होता है।

इस वर्ष 2020 की पहली परीक्षा में सीजीएसओएस 12 वीं की परीक्षा में 51,103 परीक्षार्थी और सीजीएसओएस 10 वीं की परीक्षा में 39,473 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। बात पिछले वर्ष 2019 की करें तो कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 77,518 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिनमे से 73,799 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 10वीं परीक्षा में 1,753 छात्र प्रथम श्रेणी, 9,874 छात्र दूसरी श्रेणी और 23,669 छात्र तीसरी श्रेणी में उत्तीर्ण हुए थे। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 76,291 छत्रों ने रजिस्ट्रेश किया था। जिनमे से 73,088  छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 10वीं परीक्षा में 4,162 छात्र प्रथम श्रेणी, 12,274 छात्र दूसरी श्रेणी और 17,566 छात्र तीसरी श्रेणी में उत्तीर्ण हुए थे।