छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 12938 संक्रमित मिले है,जिसमें 9239 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।104 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 3595 मरीजों का उपचार जारी है। वही राजनांदगांव स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिलेे में आज 30 कोरोना पॉजिटिव मरीजों कीीी पहचान की गई ।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार आज कुल नए 313 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 73, दुर्ग से 92, रायगढ़ से 28, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर से 17, कोण्डागांव से 15,दंतेवाड़ा से 14, कांकेर से 12, नारायणपुर, जांजगीर-चांपा व बेमेतरा से 11-11, कोरबा से 09, बलौदाबाजार से 08, बस्तर व सुकमा से 07-07, महासमुंद, सूरजपुर व बीजापुर से 05-05, धमतरी, बालोद, गरियाबंद व मुंगेली से 02-02, कोरिया व अन्य राज्य से 01-01 आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
नंदी चौक, राजनांदगांव निवासी 52 वर्षीय पुरूष जिन्हें दिनांक 09.08.2020 को
ब्रेथलेसनेस, होने की वजह से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती किया गया था,दोनों फेफड़ों में न्यूमोनाईटिस काम्पलिकेशन्स तथा कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट की वजह से दिनांक 09.08.2020 को देर रात्रि में मृत्यु हो गई थी, कालांतर में इन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया था।
पोस्ट टप्पा, जिला राजनांदगांव के ग्रामवासी 18 वर्षीय पुरूष जो कि सड़क दुर्घटना की वजह से हेड इंजरी, फ्रैक्चर फीमर (जांघ की हड्डी का फ्रेक्चर) हो गंभीर दशा में दिनांक 08.08.2020 को एम्स, रायपुर में भर्ती किये गये थे, इनकी कोविड रिपोर्ट भी पॉजीटिव थी, कोविड आई.सी.यू. में समुचित उपचार सहित चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया था, इन्हें दिनांक 11.08.2020 को कार्डियक अरेस्ट भी हुआ था, इमरजेन्सी चिकित्सा उपलब्ध कराये जाने के बावजूद भी इनकी मृत्यु दिनांक 11.08.2020 को प्रातः 06:20 AM पर हो गई।