रायपुर – लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें बंद हैं। शराब की दुकानें बंद होने की वजह से अवैध शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। इसे रोकने के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार ने शराब की होम डिलीवरी का फैसला लिया है।
शनिवार की देर शाम सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्रदेश में लॉकडाउन अवधि में आगामी आदेश तक, अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में मदिरा की ऑनलाइ होम डिलीवरी की व्यवस्था 10 मई 2021 से शुरू की जा रही है। शराब की होम डिलीवरी के लिए उपभोक्ताओं को एप के जरिए बुकिंग करनी होगी। इसके लिए सरकार ने टाइम भी निर्धारित की है।
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के चलते बीते 9 अप्रैल से शराब दुकानें बंद है। सरकार ने सोमवार से होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की। सुबह 9 बजे से बेतहाशा बुकिंग होने के कारण तीन घंटे में सर्वर ठप हो गया। सर्वर खराब होने के कारण जिन लोगों ने आर्डर किया था उनको डिलीवरी भी देर रात तक नहीं हो पाई।
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में तकरीबन 10 हजार आर्डर ऑनलाइन रजिस्टर्ड हुए हैं, जिसमें से दो हजार से ज्यादा रायपुर के हैं। रायपुर में कुल 22 दुकानों से डिलीवरी का काम शुरू किया गया है, जिनमें से कुल 22 दुकानों जिनमें से 6 देशी, 6 प्रीमियम, 8 अंग्रेजी, 6 कंपोजिट दुकानें शामिल हैं। बता दें कि सीएमसीएल डॉट इन वेबसाइट एनआईसी के माध्यम से संचालित की जा रही है। एक साथ आर्डर मिलने के कारण वेबसाइट पर लोड अधिक हो गया।
3 लाख लोगों ने डाउनलोड किया एप
सीएसएमसीएल की वेबसाइट के अलावा ऐप भी प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। विभाग के मुताबिक पहले दिन ही कुछ ही घंटो में 3 लाख से ज्यादा लोगों ने एप डाउनलोड किया है।