छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री शफी अहमद ने आज श्रम कल्याण मंडल के कार्यालय में पदभार ग्रहण किया।
Advertisements
पदभार ग्रहण कार्यक्रम में श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने श्री शफी अहमद को नए जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक श्री खेल साय सिंह, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, विधायक डॉ. विनय जायसवाल, औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, कल्याण आयुक्त श्री अजितेश पाण्डेय, असंगठित क्षेत्र जन समस्या निवारण विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री सद्दाम सोलंकी एवं जिला पंचायत महासमुंद के उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल सहित अन्य सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।