जगदलपुर : कोरोना की दूसरी लहर छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में भी अपना असर दिखाने लगी है, 6 लोगों की मौत…

जगदलपुर – कोरोना की दूसरी लहर छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में भी अपना असर दिखाने लगी है, यहाँ एक चिकित्सक सहित छह लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है । स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि जिले के मेडिकल कॉलेज के माइक्रोवायरोलॉजी विभाग के हेड डॉ. देवज्योति मजूमदार (58) की कल कोरोना से मौत हुई है, जबकि उनकी कोरोना संक्रमित पत्नी और बेटी भी मेकॉज में किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज में अस्पताल के किसी विभाग के प्रमुख की मौत का यह पहला मामला है ।

Advertisements