जशपुरनगर : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्ट्रोरेट सभा कक्षा में स्वास्थ्य विभाग की जिला टास्क फोर्स समिति और जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड-19 टीकाकरण, संस्थागत् प्रसव, बच्चों को टीकाकरण और मातृ मुत्यु एवं ऑडिट की जानकारी, विकास खण्डों में मुख्यमंत्री हॉट बाजार क्लिनिक के माध्यम से ग्रामीणजनों को प्राथमिकता से स्वास्थ्य सुविधाएॅ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
उन्होनें कहा कि सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएॅ उपलब्ध करायें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री उन्नैजा खातुन अंसारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी.सुधार, डीपीएम श्री गणपत नायक, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री आर.एस. पैंकरा, राष्ट्रीय तमाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री के.आर. खुसरो, सभी विकास खण्ड के बी.एम.ओ. और डी.पी.एम. उपस्थित थे।
कलेक्टर ने हेल्थ केयर वर्कर एवं फं्रट लाईन वर्करों की प्रथम डोज के लंबित हितग्राहियों को तत्काल प्रथम डोज टीकाकारण कराने के निर्देश दिये हैं और प्रथम डोज से 28 दिवस पूर्ण हुए हितग्राहियों को निर्धारित समय पर द्वितीय डोज टीकाकरण करने के लिए भी कहा है। उन्होंनें जिले में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों में ए.एन.एम. एवं एनसीडी एप्प के क्रियान्वयन हेतु कुल संचालित 164 संस्थाओं में से 119 संस्थाओं में टेबलेट क्रियाशील है। शेष 45 संस्थाओं में से 20 अप्राप्त एवं 25 खराब स्थिति में हैं जो सुधार योग्य नहीं हैं। उक्त 45 संस्थाओं हेतु टेबलेट संबंधित संस्था के जीवनदीप समिति, अनटाईड़ फण्ड में उपलब्ध राशि में से क्रय की स्वीकृति हेतु जिला स्वास्थ्य समिति से अनुमोदन किया जायेगा।
कलेक्टर स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में संस्थागत् प्रसव पर को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होनें ने कहा कि जीवन दीप समितियों को 10-10 लाख की राशि दी गई है। उस राशि का उपयोग स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य सुविधाएॅ उपलब्ध कराने के लिए किये जा सके हैैं। समीक्षा दौरान कलेक्टर ने मनोरा, दुलदुला, फरसाबहार के बीएमओ के प्रति नाराजगी जाहिर की ओर नेशनल प्रोग्राम की धीमी प्रगति पर तीनों बीएमओ के एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी। समीक्षा के दौरान उन्होंने डॉक्टर उमेश भगत, मनोरा स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ हैं और चार साल से अपने कार्य पर उपस्थित नहीं होने के कारण उनकी सेवा समाप्ति करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये हैं।
समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण के लिए 24 फरवरी 2021 की स्थिति में प्रथम डोज के लिए 12981 लोगो का पंजीयन किया गया था। इनमें 10297 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है और 28 दिनों बाद द्वितीय डोज भी लगाया जा रहा है। जिले में कुल 1,38,745 लोगो का कोरोना टेस्ट किया गया। जिनमें 4004 लोग पॉजिटीव मिले 3885 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा एक्टीव केस की संख्या 85 है।
उन्होनें बताया कि महिलाओं का ए.एन.सी. पंजीयन का लक्ष्य 20835 रखा गया है। इनमें से 15206 लोगो पंजीयन पूर्ण कर लिया गया है। मुख्यमंत्री हॉट बाजार क्लीनिक योजना के अंतर्गत् वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिले के आठों विकास खण्ड में 74 हॉट बाजारों क्लीनिकों के माध्यम से 170 कैम्प लगाया गया और 6370 मरीजों को लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार जून 19 से जनवरी 21 तक 74 हॉट बाजारों में 1314 क्लीनिक लगाया गया और 40368 मरीजों को लाभान्वित किया गया।
आयुषमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत् कैलम् 6445 में से आई.पी.डी. 22790 टोटल कैलम 2,75,59,940 की राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 15 से 22 मार्च 2021 तक आयोजित करने के लिए कहा है। जिसमें 01 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों, किशोर-किशोरियों को समुदाय स्तर पर घर भ्रमण कर मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकत्ताओं के माध्यम से एलबेंडाजॉल गोली सेवन कराये जाने के निर्देश दिये हैं।