वित्तीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा के माध्यम से 49,289 परिवार के 81,603 सदस्यों द्वारा कुल 12,48,947 मानव दिवस किया गया अर्जित
मनरेगा के माध्यम से जिले के 813 दिव्यांग व्यक्तियों को व्यक्तिगत लाभ किया गया प्रदान
जशपुरनगर 24 मई 2021वैश्विक महामारी के संक्रमण के दौर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ग्रामीणों के स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन का प्रमुख केंद्र बिन्दु साबित हो रहा है। मनरेगा कार्यो से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो रही है। जिले में कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के.एस. मंडावी के दिशा- निर्देशन में ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करा उनके आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान किया जा रहा है।
लाॅकडाउन के दौरान एक ओर जहाॅ अन्य सभी कार्य बंद है, ऐसी स्थिति में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत संचालित कार्य मजदूरों के लिए सार्थक कदम साबित हुए है। लाॅकडाउन की इस विषम परिस्थिति में ग्रामीण माॅस्क उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं समय-समय पर शासन द्वारा जारी निर्देशो का पालन करते हुए मनरेगा कार्य कर रहे है। हितग्राही मूलक व सामुदायिक कार्यो के साथ-साथ कृषि संबंधी कार्य व ’’जल संवर्धन, संरक्षण’’ के अधिकाधिक कार्यो को प्राथमिकता देते हुए योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके अतंर्गत डबरी, तालाब, कुआँ, चेक डेम, नरवा विकास सहित अन्य कार्य किए जा रहे है साथ ही कृषि संबंधी कार्यो में भूमि समतलीकरण जैसे कार्य शामिल है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
के तहत जिले में रोजगार हेतु पंजीकृत सक्रिय जॉबकार्ड धारी परिवार की कुल संख्या 1,68,578 एवं सदस्यों की कुल संख्या 4,34,827 है। इस वर्ष 257 परिवारों के 1667 सदस्यों का जॉबकार्ड जोड़ा गया है। साथ ही इस वर्ष 1,64,020 परिवारों को जॉब कार्ड जारी किया गया है। जिन्हें मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अनुसूचित जाति के 6945, अनुसूचित जनजाति के 84,833 एवं अन्य वर्ग के 72,242 परिवारों को जॉबकार्ड जारी किया गया है।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले में 67064 परिवार के कुल 1,19,773 सदस्यों द्वारा रोजगार की मांग की गई है। जिसके एवज में 49,289 परिवार के 81,603 सदस्यों द्वारा कुल 12,48,947 मानव दिवस अर्जित किया गया है। जिसके अंतर्गत बगीचा विकासखण्ड में 12,387 परिवार के 20,990 सदस्यों द्वारा 3,06,629 मानव दिवस, दुलदुला में 4,495 परिवार के 7,709 सदस्यों द्वारा 1,23,736, जशपुर में 5,115 परिवार के 8,182, सदस्यों द्वारा 1,33,335, कांसाबेल में 5,989 परिवारों के 10,112 सदस्यों द्वारा 1,66,177, कुनकुरी में 5,874 परिवारों के 9,533 सदस्यों द्वारा 1,56,150, मनोरा में 4,510 परिवारों के 7,375 सदस्यों द्वारा 1,07,977, पत्थलगांव में 5,660 परिवारों के 9,200 सदस्यों द्वारा 1,30,616, एवं फरसाबहार में 5,259 परिवारों के 8,502 सदस्यों द्वारा 1,24,327 कुल मानव दिवस अर्जित किया गया है। वित्तीय वर्ष में दिव्यांग 813 व्यक्तियों को भी योजना के माध्यम से व्यक्तिगत लाभ प्रदान किया गया है।
जिले में वन अधिकार पत्रधारी परिवार के सदस्यों को 150 से अधिक दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही उनके जमीन पर भूमि समतलीकरण एवं आर्थिक विकास के लिए डबरी, तालाब निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। जिससे वे मछली पालन, कृषि , साग-सब्जी उत्पादन सहित अन्य कार्य कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सके।