
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 17 साल की नाबालिग लड़की से रेप हुआ है। इसका खुलासा तब हुआ जब वह गर्भवती हुई। गांव का ही रहने वाला चरवाहा मिलराम तिर्की (52) आरोपी निकला। चरवाहे ने नाबालिग को डरा- धमकाकर कई बार उसके साथ रेप किया था।
थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद से ही आरोपी फरार था, वह एक महीने तक गोवा में किसी रेस्टोरेंट में वेटर का काम कर रहा था। जानकारी मिलते ही पुलिस गोवा पहुंची। 3 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर जशपुर ले आई। मामला बागबहार थाना क्षेत्र का है।
6 अक्टूबर 2025 को 17 साल की नाबालिग लड़की के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके मुताबिक, शिकायत से 4- 5 दिन पहले पीडतिा की चाची ने परिवार को बताया कि बालिका को मासिक धर्म नहीं आ रहा है।
पूछताछ करने पर बालिका ने रोते हुए बताया कि गांव के ही मिलराम तिर्की लंबे समय से उसके साथ रेप कर रहा था। जंगल में बकरी चराने के दौरान डरा- धमकाकर वह दुष्कर्म करता था। लोक-लाज और डर के कारण वह यह बात किसी को नहीं बता पा रही थी।









































