जांजगीर चाँपा : कोविड-19 टीकाकरण : 18 मई को 18 से 44 वर्ष के 1053 हितग्राहियों को लगा सुरक्षा टीका : स्वप्रेरित पहुंच रहे हैं हितग्राही….

जांजगीर-चांपा 19 मई 2021कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 18 से 44 वर्ष तक के हितग्राहियों का टीकाकरण किया जा रहा है। जांजगीर-चांपा जिले में 18 मई को 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1053 हितग्राहियों को टीका लगाया गया। इसमें फ्रंटलाइन वारियर्स 309, एपीएल 151, बीपीएल 460 और अंत्योदय 133 हितग्राही शामिल है। राज्य सरकार ने हितग्राहियों के ऑनलाइन पंजीयन के लिए सीजीटीका ऐप प्रारंभ किया है।

Advertisements

हितग्राही एंड्राइड मोबाइल फोन अथवा इंटरनेट कंप्यूटर के माध्यम से स्वयं पंजीयन करवा सकते हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी में निःशुल्क पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। हितग्राही सीजीटीका ऐप में स्वयं पंजीयन कराकर निर्धारित टीकाकरण केंद्र में पहुंच रहे हैं।