जांजगीर-चांपा : फोन करते ही आम नागरिकों को घर में मिलेंगे पौधे…

पौधा तुंहर द्वार का जिले में हुआ शुभारंभ
     जांजगीर-चांपा 05 जुलाई 2022

Advertisements

हरियाली प्रसार योजना के तहत् ‘पौधा तुंहर द्वार‘ का आज जिले में निशुल्क पौधा वितरण कर शुभारंभ किया गया। इस थीम के तहत् आम नागरिकों को दिये गये नंबरों पर फोन करते ही उनके घर तक पौधा पहुंचाकर दी जाएगी।


     छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप जांजगीर-चांपा वनमंडल द्वारा जांजगीर चांपा जिले में पौधा रोपण को बढ़ावा देने के लिए हरियाली प्रसार योजना के तहत् ‘पौधा तुंहर द्वार‘ थीम के साथ वाहन के माध्यम से घर-घर निःशुल्क पौधे वितरण किये जाने का शुभारंभ आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कलेक्टर श्री तारण प्रकाश सिन्हा, वनमंडलाधिकारी श्री सौरभ सिंह ठाकुर द्वारा वाहन को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर जांजगीर-चांपा से किया गया।

कलेक्टर ने आमनागरिकों को पौधे का वितरण कर कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाना बहुत जरूरी है। शासन द्वारा निःशुल्क पौधे घर पहुंचाकर दिए जा रहे हैं। ऐसे में सभी को चाहिए कि वे इस अभियान का लाभ उठाकर अपने जिले और छत्तीसगढ़ को हरा-भरा बनाएं। इस अवसर पर श्री संचित शर्मा, उप वनमंडलाधिकारी, चांपा, वन परिक्षेत्र अधिकारी बलौदा श्री भरतलाल धृतलहरे, वन परिक्षेत्र अधिकारी चांपा श्री लक्ष्मण राम पैकरा एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

आम नागरिक इन नंबरों पर फोन कर मंगा सकते हैं पौधे –
     निःशुल्क पौधा प्रदाय हेतु विभाग की ओर से श्री मोहन लाल पाटले, वनपाल मो.नं. 8839278968, श्री सुभाष सिंह कंवर, उप वनक्षेत्रपाल 9589321317, श्री दिनेश सिंह राजपूत, वनरक्षक 6266943432, श्री शिवकुमार साहू वनरक्षक 9098614094 के नंबर पर संपर्क कर अपना नाम एवं पता के साथ पौधे की मांग कर सकते हैं। प्रति हितग्राही 05 पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे। 05 से अधिक पौधे की आवश्यकता होने पर कार्यालय वनमंडलाधिकारी, जांजगीर-चांपा तहसील रोड जगदल्ला चांपा में संपर्क कर सकते हैं। सुरक्षा एवं रखरखाव की जिम्मेदारी संबंधित हितग्राही और संस्थानो की होगी ताकि अधिकतम पौधा जीवित रहें।


     इसके अतिरिक्त वन विभाग के बलौदा परिक्षेत्र के नर्सरी अकलतरा प्रभारी अधिकारी श्री दिनेश कुमार श्रीवास मोबाइल नंबर 9340180275 से विभिन्न फलदार, छायादार पौधे निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। इसी प्रकार नर्सरी गतवा – प्रभारी अधिकारी श्री धर्मेन्द्र शर्मा मोबाइल नंबर 9926193903, नर्सरी बलौदा – प्रभारी अधिकारी श्री पहारू राम सफेर मोबाइल नंबर 8462973554, सक्ती परिक्षेत्र के नर्सरी हरेठी – प्रभारी अधिकारी श्री सुनील प्रसाद पटेल मोबाइल नंबर 9753629972, नर्सरी डूमरपारा – प्रभारी अधिकारी श्री जीतकुमार खूंटे मोबाइल नंबर 7974736448,  चांपा परिक्षेत्र के नर्सरी छितापंडरिया – प्रभारी अधिकारी श्री विद्यासागर बघेल मोबाइल नंबर 9754439368 से विभिन्न फलदार, छायादार पौधे निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।