जांजगीर-चांपा : महिला समूहों द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद : साइड इफेक्ट नहीं होने के कारण बढ़ी मांग…

खंड मुख्यालयों सहित जिला पंचायत कार्यालय परिसर में लगाया गया है हर्बल गुलाल का स्टाल

Advertisements

जिला पंचायत उपाध्यक्ष, एसडीएम ने  हर्बल गुलाल खरीद बढ़ाया समूह का मनोबल

जांजगीर-चांपा,26 मार्च,2021-जिला पंचायत परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा स्टाल में लगाए गए हर्बल गुलाल की लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। त्वचा पर  किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होने के कारण हर्बल गुलाल की अच्छी मांग है। इससे  समूह की महिलाओं अच्छा उत्साह है।  जनप्रतिनिधियों द्वारा हर्बल गुलाल  खरीदकर समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया।  जिला पंचायत के अलावा जनपद पंचायत बलौदा एवं बम्हनीडीह में भी हर्बल गुलाल एवं अन्य सामग्रियों के स्टाल लगाए गए हैं।


        जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला पंचायत परिसर में लगाया गया है। जिसमें हर्बल गुलाल सहित विभिन्न सामग्रियों को जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों एवं आम जनता के द्वारा खरीदा जा रहा है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र सिंह ने गुलाल खरीदा। उन्होंने महिला समूह द्वारा किए जा रहे इस कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत परिसर में समूह की महिलाओं को एक स्थान मिला है, जिससे वे आसानी से बनाए गए हर्बल गुलाल, अगरबत्ती, फिनाइल, साबुन एवं अन्य सामग्री का विक्रय कर पा रही हैं।

उप संचालक पंचायत श्री अभिमन्यु साहू ने भी हर्बल गुलाल खरीदकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रसायनयुक्त गुलाल, रंग से होली खेलने से बहुत से नुकसान है, ऐसे में समूह द्वारा बनाई गई हर्बल गुलाल फायदेमंद है। एसडीएम जांजगीर श्रीमती मेनका प्रधान एवं उपसंचालक योजना एवं सांख्यिकी श्रीमती पायल पाण्डेय ने गुलाल, अगरबत्ती खरीदते हुए कहा कि महिलाओं के द्वारा इस तरह से आगे आकर कार्य करना बहुत ही प्रेरणादायक है। इससे दूसरी महिलाओं को भी सीखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा विभिन्न ग्राम पंचायतों से पहुंचे सरपंच, सचिव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी हर्बल गुलाल एवं अन्य सामग्री को खरीदा गया।

बीडीसी श्री रामस्वरूप, सरपंच श्री नंदकुमार यादव ने भी गुलाल खरीदकर समूह की महिलाओं का मनोबल बढ़ाया। वहीं शासकीय विभागों से भी अधिकारी, कर्मचारी हर्बल गुलाल एवं अन्य सामग्री लेने पहुंच रहे हैं। जनसंपर्क विभाग असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर श्री रमेश भार्गव, स्वास्थ्य विभाग श्री सौरभ, समाज कल्याण उपसंचालक श्री टी.पी. भावे, एपीओ श्री डीएस राजपूत, आरईएस एसडीओ एनपी बेहरा, एपीआरओ श्री देवेन्द्र कुमार यादव, सलमान खान, श्री अनिल गौतम, श्री संजय यादव, श्री लतीफचंद्र, श्री गिरेन्द्र तिवारी, आदि ने गुलाल एवं अन्य सामग्री खरीदकर समूह का मनोबल बढ़ाया।  


समूह की महिलाएं उत्साहित-
        उज्जवला महिला संकुल संगठन कापन कलस्टर प्रभारी श्रीमती ओमेश्वरी साहू श्रीमती सविता तम्बोली के अलावा अन्य ग्राम पंचायत से पहुंची श्रीमती लक्ष्मीन महंत, श्रीमती उषाबाई सूर्यवंशी, श्रीमती प्रेमलता सूर्यवंशी एवं रजनी सूर्यवंशी ने बताया कि जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर के द्वारा उन्हें जिला पंचायत परिसर में हर्बल गुलाल का स्टाल लगाकर  दिया गया, जिससे समूह की महिलाओं मनोबल बढ़ा हैं। एक छत के नीचे हर्बल गुलाल, अगरबत्ती, फिनाइल, पैरदान, हर्बल साबुन, मसाला एवं अन्य सामग्री लगाने का अवसर प्राप्त हुआ। जिला पंचायत परिसर में लोगों की आवाजाही के चलते सभी सामग्रियों की अच्छी बिक्री हो रही है। हर्बल गुलाल किस तरह से बनाई जाती है, इसके बारे में भी लोगों द्वारा जानकारी ली जा रही है। उन्हें बताया जा रहा है कि हर्बल गुलाल बनाने में गुलाब, गेंदा, चांदनी, रात रानी के फूल, टेशू के फूलों सहित पत्ती, एवं पालक भाजी, लाल भाजी का उपयोग किया गया है, इससे त्वचा को किसी भी तरह से नुकसान नहीं होता है।