दंतेवाड़ा – कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण के लिए जिले के गीदम ब्लॉक अंतर्गत गुमड़ा, जावंगा और कारली में स्थापित क्वारन टाइन केन्द्रों का निरीक्षण कर यहां रहने वाले लोगों से भोजन सहित अन्य व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री सोनी ने क्वारन टाइन केन्द्रों में रहने वाले लोगों से रूबरू होकर कहा कि यहां पर वे सभी सुरक्षित तरीके से रहें,जब क्वारन टाइन अवधि पूरी होगी तो उन्हें घर जाने दिया जायेगा। घर में जाने के बाद भी सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ ही मास्क का उपयोग अवश्य करें। इसके साथ ही स्वच्छता और साफ-सफाई का ध्यान रखें।
उन्होंने इन क्वारन टाइन केन्द्रों में मेनू के अनुसार नाश्ता, भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं शुद्ध पेयजल की सुलभता सहित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने कहा। इसके साथ ही विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कलेक्टर श्री सोनी ने क्वारन टाइन केंद्रों में रहने वाले लोगों को पर्याप्त मात्रा में मास्क उपलब्ध कराये जाने कहा। वहीं इन लोगों का समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करने तथा काउंसलिंग किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने क्वारन टाइन केन्द्रों में रहने वाले श्रमिकों तथा अन्य लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने तथा मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने इन क्वारन टाइन केन्द्रों में रहने वाले लोगों की सतत् निगरानी रखे जाने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस दौरान अपर जिला दण्डाधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम श्री लिंगराज सिदार,डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था राजपूत एवं सुश्री प्रीति दुर्गम तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।