दंतेवाड़ा,13 जुलाई 2020- इंद्रावती नदी प्रत्येक वर्ष बारिश में उफान की स्थिति में आ जाती है साथ ही जिले के कई गांव बाढ़ के कारण पहुंच विहीन हो जाते हैं। जहाँ तक जाने के लिए ग्रामीण मोटर बोट का इस्तेमाल करते हैं। जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने ऐसे ही बारिश में पहुंच विहीन छिंदनार ग्राम और पाहुरनार घाट पहुंच कर वहाँ की सुविधाओं का जायजा लिया। वहाँ संचालित हो रहे दो मोटर बोट में सीमित संख्या में लोगों को लाईफ जैकेट पहनकर, रजिस्टर में एंट्री करके अनुमति लेने के उपरांत ही नदी पार करने को कहा। रजिस्टर में एंट्री करने हेतु वहाँ दो शिक्षकों एवं दो गोताखोरों की नियुक्ति की गयी है उनके सहयोग से ही नदी पार किया जाए और साथ ही कहा कि खतरे की सीमा से अधिक जलभराव, उफान होने पर नदी पार नहीं कि जाए। श्री सोनी ने वहाँ के ग्रामीणों से बातचीत की तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए । कलेक्टर श्री सोनी ने ग्रामीणों की मांग पर वहाँ तत्काल आंगनबाड़ी बनाने की स्वीकृति दे दी और आवागमन सुचारू रूप से करने हेतु जल्द ही पुल का निर्माण कार्य भी कराए जाने की सहमति दी। कोविड 19 वैश्विक महामारी, मलेरिया, कुपोषण आदि के लिए समझाइश दी।

बाजार में हाथ धोने, उन्हें मास्क या कपड़े से अपने नाक और मुंह को ढकने, अपने आसपास साफ सफाई रखने, सही तरीके से या भीड़ वाले जगहों पर एक दूसरे से शारीरिक दूरी रखने, के बारे में जानकारी दी। मलेरिया से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग, आसपास पानी का जमाव रोकने, बाहर रखे घड़े, बर्तन को पलट कर रखने के साथ सभी को मलेरिया की जांच करा कर दवाई का सेवन करने की समझाइश की, गर्भवती, शिशुवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं एवं बच्चों को आंगनबाड़ी से मिलने वाले टेक इन होम, और रेडी टू ईट को समय पर खाने के साथ हरी सब्जियों को भी दैनिक आहार में शामिल करने को कहा। ग्रामीणों ने कई महीनों बाद घरों में बिजली आने के लिए कलेक्टर को धन्यवाद दिया। इस दौरान कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन, एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम श्री लिंगराज सिदार, तहसीलदार सुश्री प्रीति दुर्गम मौजूद थे।